छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर के हिदुर जंगल में मुठभेड़, 1 जवान शहीद, एक नक्सली ढेर, इलाके में सर्चिंग जारी - कांकेर एसपी आई के एलेसेला

Naxal Encounter kanker कांकेर के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में 1 नक्सली ढेर हो गया जबकी एक जवान भी शहीद हुआ है. माओवादियों की धर पकड़ के लिए जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया गया है. कांकेर एसपी आई के एलेसेला ने नक्सल मुठभेड़ की पुष्टि की है. kanker Hidoor forest

Police Naxal Encounter kanker
कांकेर नक्सली मुठभेड़

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 3, 2024, 11:30 AM IST

Updated : Mar 3, 2024, 6:49 PM IST

कांकेर के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र से लगे हिदूर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सर्चिंग अभियान पर निकले सुरक्षाबल के जवानों नक्सलियों ने हमला किया है. मुठभेड़ में बस्तर फाइटर्स का आरक्षक रमेश कुरेठी शहीद हो गया है. कांकेर एसपी आई के एलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

सर्चिंग अभियान पर निकले थे जवान: आज कांकेर के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र अंतर्गत हिदूर के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली. जिसके बाद सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल, BSF और DRG द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है.

बस्तर फाइटर्स के जवान शहीद: कांकेर के एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर के अनुसार, "आज छोटेबेठिया पुलिस थाने के तहत हिदुर गांव के पास एक जंगल में गोलीबारी हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी. हिदुर जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था. राज्य पुलिस की इकाई बस्तर फाइटर्स के जवान रमेश कुरेठी मुठभेड़ में शहीद हो गए. मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया है. मौके से एक वर्दीधारी नक्सली का शव और एक Ak-47 गन बरामद किया गया है. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है." बताया जा रहा है कि शहीद जवान रमेश कुरेठी कांकेर जिले के पखांजुर के संगम गांव के निवासी हैं.

27 फरवरी को भी बीजापुर में हुई मुठभेड़:छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के कई जिलों में लगातार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. मंगलवार को बीजापुर के जांगला थाना क्षेत्र के छोटे तुंगाली के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया था. जवानों ने घटनास्थल से मारे गए माओवादियों के शव और हथियार बरामद किए थे. इससे ठीक एक दिन पहले सोमवार शाम को भी कांकेर के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के आलपरस के जंगल में नक्सलियों और डीआरजी जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था.

जशपुर में चोर बेखौफ, पत्थलगांव बैंक में सेंधमारी कोशिश, असफल होने पर लगाई आग
जशपुर में चोर बेखौफ, पत्थलगांव बैंक में सेंधमारी कोशिश, असफल होने पर लगाई आग
रिटायरमेंट के दिन ही पीपीओ देने वाला पहला जिला बना बस्तर, कलेक्टर ने कर्मचारियों का किया सम्मान
Last Updated : Mar 3, 2024, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details