उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में सर्राफा व्यापारी पुत्र हत्याकांड का पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जाने वजह - SHOBHIT KAUSHAL MURDER CASE

शोभित कौशल की अपहरण के बाद हुई हत्या के मामले में एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने रविवार को चौंकाने वाला खुलासा किया है.

बिजनेसमैन की हत्याकांड का खुलासा
बिजनेसमैन की हत्याकांड का खुलासा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2024, 8:15 PM IST

Updated : Oct 20, 2024, 9:09 PM IST

रायबरेली: ऊंचाहार के मदारीपुर में हुई सर्राफा व्यापारी के बेटे शोभित कौशल की अपहरण के बाद हुई हत्या के मामले में एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने रविवार को चौंकाने वाला खुलासा किया है. साथ ही हत्या के कारण को सार्वजनिक किया है. दरअसल, मामले में पुलिस ने पहले ही 2 युवकों को गिरफ्तार किया था. लेकिन पुलिस उस समय हत्या करने के मोटिव को नहीं जान पाई थी.

वहीं, रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे संजीव कुमार सिन्हा ने सार्वजनिक रूप से घटना के बारे में बताया कि घटना के दिन धर्मेंद्र नाम का एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और शोभित से कहा कि वह ज्वेलरी का काम करना चाहता है. इसके बाद किसी गांव में अपने साथ चलने की बात कहकर उन्होंने शोभित को विश्वास में लिया और अपने साथ लेकर चला गया. क्योंकि वह पहले भी दुकान पर आ चुका था, तो शोभित ने उस पर विश्वास कर लिया. उसके बाद वहां पहले से घात लगाकर अन्य लोग भी उपस्थित थे. जिन्होंने आते ही शोभित पर चाकू से वार कर दिया.

एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा (video credit ETV Bharat)

आरोपियों ने हत्या करने के बाद युवक के शव को ठिकाने लगा दिया गया, फिर वह अपनी टी शर्ट बदलकर उसने नई टी शर्ट पहनी और बूलेट लेकर वह शोभित की दुकान पर आया. यहां उसने ज्वेलरी लूटने का प्लान बनाया. इतने में मृतक का पिता वहां पहुंच जाते हैं और उसे पकड़ लेते हैं. सिन्हा ने यह बताया कि सोशल मीडिया पर जो घटना को लेकर तथ्य पेश किया जा रहे हैं वह भ्रामक है, उसे पेश न किया जाए.

उन्होंने यह कहा कि मुझे यह सब सार्वजनिक रूप से इसलिए कहना पड़ रहा है कि इस मामले में भ्रामक ता फैलाई जा रही थी. इसलिए मैंने यह बात सार्वजनिक रूप से कही है. परिवार के प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार के लिए कोई गलत तथ्य पेश न किया जाए.

मृतक के परिवार से उन्होंने कहा कि जो भी बातें पुलिस से कहना चाहते हैं वह बताएं हम उसे अपनी विवेचना में शामिल करेंगे और यह मामला रेयरेस्ट का रेयर है हम पूरी कोशिश करेंगे कि हमारी विवेचना मजबूत हो और हम कोर्ट तक इस मामले को मजबूती से पेश कर पाए और इन हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिला पाए.
यह भी पढ़ें: अगवा सर्राफा व्यापारी के बेटे की हत्या, पुलिस की नाकामियों पर फूटा लोगों का गुस्सा

यह भी पढ़ें:थूकने पर छात्रों के दो गुटों में हुआ विवाद, चलती बस में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो घायल


Last Updated : Oct 20, 2024, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details