रायबरेली: ऊंचाहार के मदारीपुर में हुई सर्राफा व्यापारी के बेटे शोभित कौशल की अपहरण के बाद हुई हत्या के मामले में एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने रविवार को चौंकाने वाला खुलासा किया है. साथ ही हत्या के कारण को सार्वजनिक किया है. दरअसल, मामले में पुलिस ने पहले ही 2 युवकों को गिरफ्तार किया था. लेकिन पुलिस उस समय हत्या करने के मोटिव को नहीं जान पाई थी.
वहीं, रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे संजीव कुमार सिन्हा ने सार्वजनिक रूप से घटना के बारे में बताया कि घटना के दिन धर्मेंद्र नाम का एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और शोभित से कहा कि वह ज्वेलरी का काम करना चाहता है. इसके बाद किसी गांव में अपने साथ चलने की बात कहकर उन्होंने शोभित को विश्वास में लिया और अपने साथ लेकर चला गया. क्योंकि वह पहले भी दुकान पर आ चुका था, तो शोभित ने उस पर विश्वास कर लिया. उसके बाद वहां पहले से घात लगाकर अन्य लोग भी उपस्थित थे. जिन्होंने आते ही शोभित पर चाकू से वार कर दिया.
आरोपियों ने हत्या करने के बाद युवक के शव को ठिकाने लगा दिया गया, फिर वह अपनी टी शर्ट बदलकर उसने नई टी शर्ट पहनी और बूलेट लेकर वह शोभित की दुकान पर आया. यहां उसने ज्वेलरी लूटने का प्लान बनाया. इतने में मृतक का पिता वहां पहुंच जाते हैं और उसे पकड़ लेते हैं. सिन्हा ने यह बताया कि सोशल मीडिया पर जो घटना को लेकर तथ्य पेश किया जा रहे हैं वह भ्रामक है, उसे पेश न किया जाए.