उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में वीकेंड पर लग सकता है भयंकर जाम! पुलिस ने जारी किया नया रूट प्लान, यहां से जाए कैंची धाम - NAINITAL WEEKEND ROUTE PLAN

नैनीताल और हल्द्वानी में दशहरे पर रूट डायवर्टजन, रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें.

nainital
नैनीताल में वीकेंड पर पुलिस ने जारी किया नया रूट प्लान. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 11, 2024, 3:22 PM IST

Updated : Oct 11, 2024, 3:37 PM IST

हल्द्वानी: दशहरे (विजयदशमी पर्व) को देखते हुए नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी और नैनीताल शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. इसके अलावा आम जनता को जाम से दो चार न होना पड़े, इसके लिए भी नैनीताल पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. वहीं दशहरे पर शहर में किसी भी तरह का माहौला खराब न हो, इसके लिए भी अधिकारियों ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए है.

दरअसल, दशहरे और वीकेंड के चलते नैनीताल में पर्यटकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है. इसको देखते हुए पुलिस ने 11 से 13 अक्टूबर तक नैनीताल शहर के लिए यातायात प्लान जारी किया है. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि दशहरा और वीकेंड के चलते सरोवरी नगरी नैनीताल में बड़ी संख्या में पर्यटक आने की उम्मीद है, जिसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किया है.

कैंची धाम जाने वाले वाहनों को रूसी बाइपास से भेजा जाएगा: पुलिस ने बताया कि नैनीताल शहर में 70 प्रतिशत पार्किंग फुल होने के बाद पर्यटक वाहनों को शहर से बाहर अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोका जाएगा. पुलिस के यातायात प्लान के तहत कालाढूंगी मार्ग से कैंची धाम जाने वाले वाहनों को नैनीताल में प्रवेश न देकर रूसी बाइपास से कैंची धाम भेजा जाएगा.

इसके अलावा हल्द्वानी से कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों को भीमताल-भवाली के रास्ते भेजा जाएगा. वहीं, ज्योलीकोट क्षेत्र से जाने वाले वाहनों को भी एक नंबर बैंड से मस्जिद तिराहा भवाली होते हुए कैंची भेजा जाएगा, जिन वाहनों को कैंची धाम से दिल्ली, बरेली और मुरादाबाद की ओर जाना होगा, उनको भवाली मस्जिद तिराहे से ज्योलीकोट नंबर वन बैंड, रूसी बाईपास होते हुए कालाढूंगी मार्ग से बाहर निकाला जाएगा.

नैनीनात शहर में पार्किंग की समस्या: वहीं, नैनीताल आने वाले पर्यटक के वाहनों को पार्किंग स्थल खाली होने पर ही शहर में प्रवेश दिया जाएगा. शहर की सभी पार्किंग स्थलों पर 70 प्रतिशत वाहन पार्क होने पर पर्यटक वाहनों को दो अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोक दिया जाएगा, जहां से पर्यटक शटल के माध्यम से नैनीताल पहुंच सकेंगे.

इसके अलावा दशहरे के मौके पर हल्द्वानी शहर में भी यातायात प्लान को चेंज किया गया है. नैनीताल रोड पर आने वाले वाहनों को गांधी स्कूल से डायवर्ट कर काठगोदाम को भेजा जाएगा. उसके अलावा बाजार में किसी भी तरह के चार पहिया और दो पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित है.

त्योहार के सीजन में बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की अधिक भीड़ पहुंच रही है, जिसको देखते हुए पुलिस को बाजारों में गस्त बढ़ाने, भीड़ भाड़ वाले जगह पर सादी वर्दी में महिला और पुलिस कर्मियों को तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी सामाजिक तत्वों की निगरानी की जा रही है.

पढ़ें---

Last Updated : Oct 11, 2024, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details