हरिद्वार:सिडकुल क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट एंड बार में विदेशी युवती के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है. वीडियो का संज्ञान लेने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. यह वीडियो एक सप्ताह पूर्व रेस्टोरेंट एंड बार में आयोजित एक पार्टी का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.एसएपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
हरिद्वार में बार में विदेशी युवती के डांस का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस - FOREIGN GIRL DANCE IN HARIDWAR BAR
रेस्टोरेंट एंड बार में विदेशी युवती के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 26, 2024, 7:03 AM IST
|Updated : Dec 26, 2024, 7:22 AM IST
विदेशी युवती के डांस का वीडियो हुआ वायरल:हरिद्वार में एक रेस्टोरेंट एंड बार में विदेशी युवती के डांस का वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. वहीं बताया जा रहा है कि वीडियो एस सप्ताह पुराना है. वीडियो रेस्टोरेंट एंड बार में आयोजित एक पार्टी का बताया जा रहा है. वहीं वीडियो में काफी लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं, जो डांस का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस:जानकारी देते हुए एसएपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है. वीडियो कब का है और किसके द्वारा बनाया गया है. इन सब पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल चल रही है. सवाल ये है कि बार में विदेशी युवतियों के डांस की अनुमति किसने दी.
पढ़ें-मुनिकी रेती के स्पा सेंटरों पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, वसूला हजारों का जुर्माना