रांचीः राजधानी के पंडरा में बुधवार देर रात हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए रांची पुलिस जुटी हुई है. बुधवार की रात पूर्व अपराधी बिरसा और उसकी तीसरी पत्नी सोनी की गोली मार कर अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई है.
अवैध संबंध को लेकर पहली पत्नी से विवाद
दोहरे हत्याकांड को सुलझाने में लगी पुलिस मारे गए बिरसा के दुश्मनों के पूरी लिस्ट खंगाल रही है. बिरसा का अपनी पहली और दूसरी पत्नी से विवाद तो था ही उसने तीन हत्याएं भी की थी. पुलिस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि बिरसा ने अपनी पहली पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.
बिरसा को यह शक था कि उसकी पहली पत्नी का किसी व्यक्ति से अवैध संबंध है. हत्या के बाद बिरसा को सजा हो गई थी. जेल से बाहर आने के बाद उसने अपनी पहली पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर भगा दिया था. बिरसा का अपनी दूसरी पत्नी से भी विवाद था. जबकि बिरसा के साथ बुधवार की रात गोलीबारी में मारी गई सोनी मुंडा उसकी तीसरी पत्नी थी.
जिनकी हत्या की उनके करीबी से पूछताछ
गोलीबारी में मारा गया बिरसा रांची का शातिर अपराधी था. बिरसा ने तीन लोगों की हत्या की थी, जबकि पहली और दूसरी पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया था. ऐसे में पुलिस की जांच की दिशा जो लोग बिरसा के हाथों मारे गए थे उनके परिजनों की ओर भी लेकर चल रही है. मामले में पूछताछ करने के लिए एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए सभी लोग ऐसे हैं जो कभी न कभी बिरसा के हाथों प्रताड़ित हुए थे. बिरसा की पहली पत्नी से भी थाने में पूछताछ की जा रही है.
जमीन विवाद में आया था नाम
पुलिस की जांच में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि रांची के चर्चित जमीन कारोबारी कमल भूषण के हत्या में जिस डब्लू कुजूर का नाम आया था उसके साथ भी बिरसा जमीन का कारोबार कर रहा था. रांची पुलिस जमीन के एंगल से भी इस हत्याकांड को जोड़कर देख रही है और उस दिशा में भी तफ्तीश कर रही है.