हल्द्वानी:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश के बाद एक बार फिर तबादलों का दौर शुरू हो गया है. चुनाव आयोग के आदेश के बाद पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले में संशोधन करते हुए नई तबादला लिस्ट जारी की है. साथ ही अधिकारियों को जल्द नव नियुक्त स्थान पर तैनाती लेने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत ने पूर्व में किए तबादले को संशोधित करते हुए फिर से तबादला लिस्ट जारी की है. सभी इंस्पेक्टर को उस लोकसभा क्षेत्र से बाहर के जिलों में ट्रांसफर किया है जो उक्त क्षेत्र में 3 साल से अधिक वर्षों से एक ही जिले में सेवा दे रहे थे.
बता दें कि चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक ही जिले में तीन साल तक कार्य करने वाले अधिकारी को स्थानांतरित करते हुए दूसरे निकटवर्ती जिले में तैनाती नहीं की जाए. जिससे संबंधित लोकसभा क्षेत्र में उसका दखल हो सके. शनिवार 24 फरवरी को आयोग की तरफ से सभी प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों को इस बाबत एक पत्र जारी किया गया है. जिसके बाद एक बार फिर से तबादलों का दौर शुरू हो गया है.