नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एस प्लेटिनम सोसाइटी के टावर की 22वीं मंजिल से गिरकर नाबालिग युवती की मौत हो गई. इसके बाद युवती को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवती नोएडा में तैनात थाना प्रभारी की बेटी है. प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल घटना मंगलवार शाम को घटी, जिसके बाद लोगों को इसकी सूचना पुलिस को दी. इसपर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नोएडा के सेक्टर 24 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे इस सोसाइटी की 22वीं मंजिल पर रहते हैं. मृतक युवती उन्हीं की बेटी है, जिसकी उम्र 17 साल थी.