हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में स्कूल बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से भागते हुए पुलिस वाहन को भी मारी टक्कर - FIRING ON SCHOOL BUS IN SIRSA

हरियाणा के सिरसा के नगराना गांव में स्कूल बस पर सरेआम गोलियां चलाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

FIRING ON SCHOOL BUS IN SIRSA
सिरसा में स्कूल बस पर फायरिंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 21, 2024, 9:36 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 10:23 PM IST

सिरसा: शहर में आज सुबह एक स्कूली बस पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी आपस में पिता-पुत्र है, जिनकी बस के चालक से पुरानी रंजिश थी. यहीं नहीं, दोनों पिता-पुत्र ने पुलिस से बचने के लिए घटना के तुंरत बाद से अपनी गाड़ी से रानियां रोड पर पुलिस की गाड़ी को टक्कर भी मारी थी, इस घटना में भी एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. वहीं, स्कूली बस पर हुए हमले में एक स्कूली बच्चे सहित चार लोग घायल हुए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न मामलों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब इन दोनों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश करेगी.

सीआईए की टीम ने किया गिरफ्तार : पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से गाड़ी और हमले में प्रयोग किए गए हथियार बरामद कर लिए हैं. सिरसा के डीएसपी अर्शदीप सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आज सुबह गांव नगराना में स्कूली बस पर फायरिंग की घटना हुई थी. सीआईए सिरसा पुलिस ने चंद ही घंटों में आरोपियों को काबू कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव नगराना व जुनाईल प्यारा सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी नगराना जिला सिरसा के रुप में हुई है.

हरियाणा में स्कूल बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Etv Bharat)

बस के आगे ट्रैक्टर लगाकर की फायरिंग : डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे नगराना निवासी गुरजीत सिंह पुत्र शमशेर सिंह स्कूल बस लेकर अपने घर से निकला था. इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावर गाड़ी और ट्रैक्टर लेकर आए और स्कूल बस के आगे ट्रैक्टर लगा दिया और फायरिंग करना शुरु कर दिया. पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिले की सीआईए पुलिस टीम का गठन किया. सीआईए सिरसा प्रभारी प्रेम कुमार के नेतृत्व में टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को चंद घंटों में ही काबू कर लिया है.

पुरानी रंजिश के कारण घटी घटना : बस चालक गुरजीत सिंह और आरोपी प्यारा सिंह, सतनाम सिंह गांव नगराना के रहने वाले हैं, जिनका करीब 4 साल पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उस समय दोनों परिवारों का मन मुटाव पंचायत में सुलझा लिया गया था, लेकिन आरोपी सतनाम सिंह ने अपनी पुरानी रंजिश को लेकर गुरुवार सुबह बस चालक गुरजीत सिंह पर हमला कर दिया, जिसमें गुरजीत सिंह सहित उसके पारिवारिक सदस्य शमशेर सिंह, सुखदेव सिंह और मनप्रीत सिंह को गोलियां लगी है.

इसे भी पढ़ें :सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में लगी गोलियां

इसे भी पढ़ें :फरीदाबाद में शराब ठेके पर फायरिंग, 2 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Nov 21, 2024, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details