सिरसा: शहर में आज सुबह एक स्कूली बस पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी आपस में पिता-पुत्र है, जिनकी बस के चालक से पुरानी रंजिश थी. यहीं नहीं, दोनों पिता-पुत्र ने पुलिस से बचने के लिए घटना के तुंरत बाद से अपनी गाड़ी से रानियां रोड पर पुलिस की गाड़ी को टक्कर भी मारी थी, इस घटना में भी एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. वहीं, स्कूली बस पर हुए हमले में एक स्कूली बच्चे सहित चार लोग घायल हुए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न मामलों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब इन दोनों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश करेगी.
सीआईए की टीम ने किया गिरफ्तार : पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से गाड़ी और हमले में प्रयोग किए गए हथियार बरामद कर लिए हैं. सिरसा के डीएसपी अर्शदीप सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आज सुबह गांव नगराना में स्कूली बस पर फायरिंग की घटना हुई थी. सीआईए सिरसा पुलिस ने चंद ही घंटों में आरोपियों को काबू कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव नगराना व जुनाईल प्यारा सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी नगराना जिला सिरसा के रुप में हुई है.
बस के आगे ट्रैक्टर लगाकर की फायरिंग : डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे नगराना निवासी गुरजीत सिंह पुत्र शमशेर सिंह स्कूल बस लेकर अपने घर से निकला था. इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावर गाड़ी और ट्रैक्टर लेकर आए और स्कूल बस के आगे ट्रैक्टर लगा दिया और फायरिंग करना शुरु कर दिया. पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिले की सीआईए पुलिस टीम का गठन किया. सीआईए सिरसा प्रभारी प्रेम कुमार के नेतृत्व में टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को चंद घंटों में ही काबू कर लिया है.