अलवर:सोशल मीडिया के माध्यम से सस्ते घरेलू सामान का फर्जी ऐड देकर दूसरे राज्यों में बैठे लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही ठगी में प्रयुक्त 4 मोबाइल भी जब्त किए हैं. जिले में मेवात इलाके में ऐसे साइबर ठगों का पूरा जाल है. पुलिस ने इन पर लगाम लगाने के लिए 'एंटीवायरस अभियान' चला रखा है. इसके तहत साइबर ठगों पर लगातार पुलिस कार्रवाई जारी है.
रामगढ़ थाने के एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि जिले में एंटीवायरस अभियान के तहत क्षेत्र में साइबर फ्रॉड की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में रामगढ़ थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर स्पेशल टीम का गठन कर क्षेत्र में दबिश दी और तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. साथ ही ठगी में प्रयुक्त किए जाने वाले मोबाइलों को भी टीम ने मौके से जब्त किया है. जांच के दौरान मोबाइल में साइबर ठगी के पुख्ता सबूत मिले हैं.