जोधपुर.प्रतापनगर थाना क्षेत्र में 10 जून को एक व्यवसायी के घर पर धावा बोल कर डेढ़ किलो सोना, छह किलो चांदी और साढ़े तीन लाख रुपए नकद चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. करोड़ों की इस चोरी ने पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खडे़े कर दिए थे, लेकिन अब पुलिस को इसमें सफलता मिल गई है. घटना को अंजाम देने वाले चोर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. घर की रैकी कर उन्होंने घटना को अंजमा दिया था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक चोर है और दूसरा सोना खरीदने वाला है. पूछताछ में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी नामजद किया है. डीसीपी राजेश यादव ने बताया कि चोरों से 400 ग्राम सोना, दो किलो चांदी और तीन लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं. बाकी के आरोपियों की तलाश की जा रही है.
एक आरोपी और खरीददार गिरफ्तार : डीसीपी ने बताया कि चोरी की घटना के बाद अलग-अलग टीमें बनाई गई थी. इनमें साइबर एक्सपर्ट भी शामिल किए गए. टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कुछ चेहरे नजर आए, जिनकी पड़ताल कर कड़ियां जोड़ी गई. जिन दो लोगों के सीसीटीवी मिले थे, उनमें एक के बासनी क्षेत्र में रहने का पता चला था. उसकी पहचान करने के बाद पुलिस यूपी के सहारनपुर पहुंची, जहां से इश्तियाक और मोहम्म्द अनवर को पकड़ा. पुलिस ने इनसे सोना, चांदी और नकदी बरामद की है. मोहम्मद अनवर ने सोना खरीदा था. पूछताछ में सामने आया कि इश्तियाक, मोहम्म अरशद और नूरहसन उर्फ नूरा ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है.