झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उधार पैसे मांगने पर कर दी मासूम की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - Child murdered in Dhanbad - CHILD MURDERED IN DHANBAD

Child murdered in Dhanbad. धनबाद में मासूम प्रिंस की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. उधार के पैसे मांगने पर आरोपी ने मासूम की हत्या की है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Child murder in Dhanbad
Child murder in Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 5, 2024, 9:58 AM IST

मासूम की हत्या के बारे में डीएसपी ने दी जानकारी

धनबाद : पुलिस ने मासूम प्रिंस की हत्या का मामला सुलझा लिया है.पैसे के लेन-देन के विवाद में 13 वर्षीय प्रिंस की हत्या कर दी गयी. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक का नाम 24 वर्षीय रोहित कुमार गुप्ता है.

रोहित गुप्ता ने मृत बच्चे के परिजनों से 70 हजार रुपये उधार लिये थे. पैसे मांगने पर मृतक के परिजनों से विवाद हो गया, जिसके बाद उसने अपने एक अन्य किशोर दोस्त के साथ मिलकर प्रिंस की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके हाथ-पैर बांधकर बोरे में डाल दिया गया. पुलिस की अब तक की जांच में ये बातें सामने आई हैं. यह जानकारी लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी दीपक कुमार ने मीडिया को दी है.

धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार ने बताया कि पड़ोसी रोहित गुप्ता ने मृतक के परिवार से 70 हजार रुपये कर्ज लिया था. परिवार उस पर कर्ज की रकम लौटाने का दबाव बना रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. पैसों के लिए रोहित गुप्ता और उसके दूसरे दोस्त किशोर ने प्रिंस की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की जांच जारी है. आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

बुधवार को मिला था शव

बता दें कि गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 बजे केंदुआडीह थाना क्षेत्र के जेपी कैंप के पास झाड़ियों में 13 वर्षीय प्रिंस हरिजन का शव मिला था. प्रिंस जेपी कैंप मोहल्ले का रहने वाला था. शव बोरे में बंद था. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. वह बुधवार से लापता था.

परिवार वालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद बुधवार शाम को परिवार ने पुलिस से शिकायत की. बालक प्रिंस हरिजन का शव आखिरकार गुरुवार को मिल गया. शव मिलने के बाद बच्चे की मां गुड्डी देवी ने पड़ोसी रोहित गुप्ता पर हत्या का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें:धनबाद में नाबालिग की हत्या, हाथ पैर बंधा शव बोरे से बरामद, बुधवार शाम से था लापता - Minor murdered in Dhanbad

यह भी पढ़ें:ट्रिपल मर्डर से दहला लातेहार, पिता-पुत्र और पुत्री की हत्या, बाइक में बांधकर डैम में फेंका शव - Triple murder in Latehar

यह भी पढ़ें:कोडरमा में बंद पड़े पत्थर खदान में मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस - Girl Dead Body Found In Koderma

ABOUT THE AUTHOR

...view details