बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा पुलिस ने युवक के मर्डर केस का किया खुलासा, बीच रास्ते हत्या कर लाश को किया था आग के हवाले - nawada murder case - NAWADA MURDER CASE

nawada murder case: 9 मई 2024 को एक युवक की हत्या कर उसका शव जला दिया गया था, नवादा पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने जब इस हत्या के पीछे की कहानी बतायी तो सभी हैरानी में पड़ गए. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा पुलिस ने युवक के मर्डर केस का किया खुलासा
नवादा पुलिस ने युवक के मर्डर केस का किया खुलासा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 1:52 PM IST

कार्तिकेय के शर्मा, एसपी, नवादा (ETV Bharat)

नवादा:बिहार के नवादा मेंयुवक की हत्यामामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने युवक की हत्या कर शव को जला देने के आरोप में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. नवादा एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि कौवाकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत दनिया गांव में अभियुक्तों के द्वारा गाड़ी रोक कर हत्या कर युवक के शव को पहचान छुपाने की नीयत से जलाया गया था.

पुलिस ने मर्डर केस का किया खुलासा: नवादा एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि इसी महीने की 9 तारीख को एक युवक का जला हुआ शव बरामद किया गया था. पुलिस स्पेशल टीम बनाकर मामले की जांच में जुटी थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. इस क्रम में आरोपी को परना डाबर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

"9 मई को एक व्यक्ति की जली हुई बॉडी मिली थी. इस कांड में 9 लगों को अभियुक्त बनाया गया था. जांच में सामने आया कि युवक और अभियुक्तों के बीच शराब का कारोबार चलता था, लेकिन कुछ समय से इन लोगों के बीच मनमुटाव चल रहा था. चार लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. दो को अरेस्ट किया गया है."-कार्तिकेय के शर्मा, एसपी, नवादा

दो आरोपी अरेस्ट: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मुकेश कुमार के द्वारा उत्पाद पुलिस पकरी वर्मा के द्वारा दनिया में छापेमारी करवा कर शराब के साथ चचेरे भाई और उसकी पत्नी को पकड़वाया था. इसी बात को लेकर वह सभी आवेश में थे और इस घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरेश राय पिता प्यार राय एवं दूसरा रूपेश राय पिता पुराण राय के रूप में किया गया है.

अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: फिलहाल पुलिस अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आपको बता दें कि झारखंड की सीमा पर युवक को बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाकर मार डाला था. झारखंड की सीमा पर नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के झरनमां में बुधवार को पांच की संख्या में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था. मृतक की पहचान झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत गांवा थाना के डूमरझारा निवासी सोमर साव के पुत्र 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार साव के रूप में की गई थी.

इसे भी पढ़ेंः हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था - Criminal Arrested In Begusarai

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या, सोए अवस्था में धारदार हथियार से गला रेता - Murder In Begusara

ABOUT THE AUTHOR

...view details