दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घरों में चोरी को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली - NOIDA POLICE ENCOUNTER PHASE 2

नोएडा थाना फेस2 इलाके में घरों में चोरी करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

चोरी को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़
चोरी को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 22, 2024, 3:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में घरों मे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ आज शुक्रवार को थाना फेस टू क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ उस समय हुई जब बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से जा रहे थे. संदेह होने पर पुलिस ने रोकने का इशारा किया, पर पुलिस को देखकर बाइक सवार तेजी से भागे और हड़बड़ाहट में उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई. जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया, तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. वहीं पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में गोलियां चलाई गई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और एक बदमाश को पुलिस ने कांबिंग के दौरान पकड़ा. बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया है.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई दूसरी मुठभेड़ थाना फेस टू इलाके में हुई, जहां पुलिस ने वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान सीएनजी पेट्रोल पंप के पास जांच के दौरान पुलिस ने बाइक सवार संदिग्ध दो लोगों को रोकने की कोशिश की तो, वह सर्विस रोड से फेस 2 की तरफ भागने लगे. इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल फिसल जाने के कारण दोनों गिर गए और पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास करने लगे.

बदमाशों के पास से ये सामान बरामद : पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सुमित नाम के बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसके साथी विनोद को भागने का प्रयास करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सुमित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने सुमित के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की पैशन मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस और बदमाश विनोद के कब्जे से चाकू बरामद कियाहै. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है.

घायल बदमाश के ऊपर करीब आधा दर्जन मामले दर्ज:पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस की गोली से घायल बदमाश काफी समय से वांछित चल रहा था. और पुलिस को इसकी तलाश थी, वहीं उसका साथ पकड़ा गया बदमाश घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने में मदद करने का काम करता है. घायल बदमाश के ऊपर करीब आधा दर्जन मामले थाना क्षेत्र में दर्ज है. उसने इलाकों में कई चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. यही नहीं उसकी कई चोरी को अंजाम देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details