दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा भी गिरफ्तार - after encounter 2 arrested in noida

police Encounter in noida :नोएडा में पुलिस इन दिनों वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. मंगलवार को इस दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरे को कांबिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से कई अवैध हथियार भी बरामद हुआ है.

नोएडा में पुलिस की कार सवार बदमाशों से मुठभेड़
नोएडा में पुलिस की कार सवार बदमाशों से मुठभेड़

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 28, 2024, 11:02 AM IST

नोएडा में पुलिस की कार सवार बदमाशों से मुठभेड़

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. बदमाशों के पास से अवैध तमंचा और अन्य सामान बरामद हुआ है.

दरअसल,नोएडा जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर नॉलेज पार्क थाना पुलिस मंगलवार शाम शारदा गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक तेज रफ्तार टाटा सफारी आई हुई दिखाई थी. पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया तो वह बैरियर तोड़ते हुए रेलवे लाइन की तरफ भागने लगी. पुलिस टीम के द्वारा उसका पीछा किया गया अचानक बदमाशों की गाड़ी खराब हो गई जिसमें से दो बदमाश भागने लगे इसी दौरान पुलिस की उनसे मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना पुलिस शारदा गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस की टाटा सफारी गाड़ी पर सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में बिहार निवासी नीतीश कुमार के पैर में गोली लग गई जो वर्तमान में हरियाणा के थाना बल्लमगढ़ के नीमका गांव में रह रहा था. गोली लगने के बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है वही उसके दूसरे साथी सोनू को कांबिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोनू हरियाणा के थाना बल्लमगढ़ के नीमका गांव स्थित सेक्टर 77 केएलजी सोसायटी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें :नोएडा पुलिस की गिरफ्त में 25 हजार का इनामी, 15 हजार करोड़ जीएसटी चोरी मामले में था शामिल

एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि बदमाशों के पास से मुठभेड़ के बाद एक टाटा सफारी, उसमें रखे हुए सेटिंग के लोहे के 18 पाइप, एक अवैध तमंचा, खोखा कारतूस और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें :रोहिणी सेक्टर 27 में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details