सिरसा/भिवानी: हरियाणा के सिरसा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने भिवानी से बच्चे का अपहरण किया था. जिसके बाद वो सिरसा पहुंच गए. उनकी पीछा करते हुए भिवानी सीआईए की टीम भी पहुंच गई. पुलिस की टीम को देखकर बदमाशों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में भिवानी सीआईए की टीम ने भी उन पर फायरिंग की.
सिरसा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: सिरसा पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. जिसके बाद वो नीचे गिर गए. इसके बाद पुलिस ने उनके कब्जे से बच्चे को छुड़वा कर अपने कब्जे में लिया और घायल बदमाशों को इलाज के लिए सिरसा नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां से डॉक्टरों ने दोनों बदमाशों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया.
पुलिस ने बच्चे को बदमाशों के चंगुल से छुड़वाया: भिवानी पुलिस के मुताबिक इस कार्रवाई में 5 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा. इस मामले में भिवानी सिविल लाइन थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक उन्होंने बच्चे को बदमाशों के चंगुल से निकाल लिया है. जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है.
भिवानी से किया था बच्चे का अपहरण: जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को तोशाम से गाड़ी सवार चार बदमाशों ने 12 वर्षीय राघव का अपहरण कर लिया था. इसके बाद वो बच्चे को लेकर सिरसा की तरफ फरार हो गए थे. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद भिवानी सीआईए पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया और बदमाशों की तलाश शुरू की. सिरसा पुलिस को लेकर भिवानी सीआईए ने इलाके की घेराबंदी की.
बदमाशों का पीछा करते सिरसा पहुंची पुलिस: पुलिस के मुताबिक रात करीब साढ़े 10 बजे सीआईए को एक गाड़ी दिखी. सीआईए की टीम ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोकने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने सीआईए की गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे सीआईए की गाड़ी पलटने से बाल बाल बची. इसके बाद बदमाश गाड़ी से निकलकर भागने लगे. इंस्पेक्टर योगेश ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो एक बदमाश ने पिस्तौल से इंस्पेक्टर योगेश पर गोली चला दी. गनीमत रही कि इंस्पेक्टर योगेश कुमार फायरिंग में बाल-बाल बच गए.