अल्मोड़ा: अगर आपका नाबालिग बच्चा भी स्कूटी या अन्य कोई वाहन चलता है तो उसे मना करें. नहीं तो आप को हजारों रुपए का चालान भरना पड़ सकता है. क्योंकि, नाबालिगों के वाहन चलाते पकड़े जाने पर पुलिस एमवी एक्ट के तहत अभिभावक के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही है. रानीखेत पुलिस ने भी मजखाली में चेकिंग के दौरान एक नाबालिग को वाहन चलाते पकड़ा और उसके अभिभावक के खिलाफ 25 हजार का कोर्ट चालान कर दिया. साथ ही स्कूटी को भी सीज कर दिया है.
दरअसल, रानीखेत के मजखाली क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक स्कूटी संख्या UK 01 B 6319 आती दिखाई दी. जब मजखाली चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने स्कूटी को रोककर चेकिंग की तो स्कूटी चलाने वाले की उम्र कम प्रतीत हुई. जिस पर उन्होंने उसकी उम्र के बारे में पता किया तो वो नाबालिग निकला. जिसकी उम्र 16 वर्ष 5 महीना पाई गई. ऐसे में वाहन चालक का नाबालिग पाए जाने पर स्कूटी को सीज कर दिया गया.