रुड़की:हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में कूड़ा डालने गई युवती खेत बेसुध हालत में मिली. परिजनों ने बाइक सवार चार युवकों पर नशीला पदार्थ सूंघाकर अपहरण का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने दो युवक को हिरासत में लिया है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने अन्य युवकों को भी हिरासत में लेने की मांग को लेकर हंगामा किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक मामला पिरान कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बताया जा रहा है कि युवती मंगलवार 24 दिसंबर सुबह खेत में कूड़ा डालने गई थी. काफी देर बाद भी जब युवती घर नहीं लौटी तो परिजन को उसकी चिंता हुई और उन्होंने युवती की तलाश शुरू की.
बताया जा रहा है कि परिजनों को युवती खेत में बेसुध अवस्था में पड़ी हुई मिली. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे. घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकी के सामने रोड जाम करने का भी प्रयास किया.