उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेत में बेसूध मिली युवती, चार युवकों पर किडनैपिंग का आरोप, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया - GIRL KIDNAPPING ROORKEE

हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आई है. पिरान कलियर थाना क्षेत्र में युवती के किडनैप के प्रयास का मामला सामने आया.

Etv Bharat
ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के बाहर भी हंगामा किया. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2024, 6:43 PM IST

रुड़की:हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में कूड़ा डालने गई युवती खेत बेसुध हालत में मिली. परिजनों ने बाइक सवार चार युवकों पर नशीला पदार्थ सूंघाकर अपहरण का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने दो युवक को हिरासत में लिया है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने अन्य युवकों को भी हिरासत में लेने की मांग को लेकर हंगामा किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक मामला पिरान कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बताया जा रहा है कि युवती मंगलवार 24 दिसंबर सुबह खेत में कूड़ा डालने गई थी. काफी देर बाद भी जब युवती घर नहीं लौटी तो परिजन को उसकी चिंता हुई और उन्होंने युवती की तलाश शुरू की.

बताया जा रहा है कि परिजनों को युवती खेत में बेसुध अवस्था में पड़ी हुई मिली. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे. घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकी के सामने रोड जाम करने का भी प्रयास किया.

वहीं मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण मौके पर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एएसपी हरिद्वार जितेंद्र मेहरा, प्रशिक्षु आईपीएस कुष मिश्रा, सीओ रुड़की नरेद्र पंत, भगवानपुर थाना प्रभारी सुर्य भूषण नेगी, थानाध्यक्ष कलियर दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष बहदराबाद नरेश राठौर और अन्य पुलिस बल भी पहुंच गए.

वहीं मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने मामले की जानकारी ली. इस दौरान युवती के परिजनों ने बाइक सवार चार युवकों पर नशीला पदार्थ सूंघाकर उनकी बेटी को अपहरण करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि चार युवकों पर युवती के अपहरण का आरोप है, जिनमें से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details