दुर्ग : रेंज के अंतर्गत आने वाले 3 जिलों में जब्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया. जिसमें करोड़ों रुपए के गांजा,शराब और नशीली दवाई सिरप को नष्ट किया गया. बड़ी मात्रा में जब्त गांजा को भिलाई स्टील प्लांट में किया गया. इस मौके पर आईजी राम गोपाल गर्ग समेत पुलिस और बीएसपी के अधिकारी मौजूद थे.इस दौरान आईजी और एसपी ने अपनी मौजूदगी में मादक पदार्थों को नष्ट करवाया.
दुर्ग में करोड़ों के मादक पदार्थों का हुआ नष्टीकरण, आईजी ने बनाई थी स्पेशल डिस्पोजल टीम - Police destroyed drugs - POLICE DESTROYED DRUGS
Police destroyed drugs दुर्ग रेंज पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जब्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट किया.इस कार्रवाई में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 20, 2024, 7:24 PM IST
भिलाई स्टील प्लांट में हुआ भस्मीकरण :दुर्ग रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग ने रेंज अन्तर्गत जिलों में जब्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए रेंज स्तर पर हाई लेवल ड्रग्स डिस्पोजल समिति गठित की थी. जिसमें भिलाई भट्ठी क्षेत्र के भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-03 के भस्मीकरण उपकरण में जलाकर थाना नेवई, थाना भिलाई, जिला दुर्ग के क्षेत्रांतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र के मड़ौदा डेम के पास ट्राइपोलिडेन सिरप की 9440 बोतल को बुलडोजर से कुचलकर नष्ट किया गया.
वहीं दुर्ग रेंज के 141 प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थों एवं नशीली दवाइयों को नष्ट किया गया. जिसमें जिला दुर्ग से 79, बालोद 23 , बेमेतरा 39 प्रकरण शामिल थे. इसमें गांजा- 989.303 किलोग्राम , 09 नग गांजा पौधा, हीरोइन 170.220 ग्राम, ब्राउन शुगर 225.764 ग्राम, टैबलेट 11,91,314 नग, कैप्सूल 4200 नग, सीरप 9440 शीशी थी.