उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में महिला की हत्या: मिट्ठी खोदने पर भी पुलिस खाली हाथ, न तमंचा मिला न कारतूस - woman murder in bareilly - WOMAN MURDER IN BAREILLY

बरेली में महिला की हत्या के मामले में पुलिस अभी भी खाली हाथ है. पुलिस न तो आला कत्ल बरामद कर सकी है और न ही हत्यारों को पकड़ सकी है.

woman murder in bareilly
woman murder in bareilly (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 10:52 AM IST

बरेली: महिला की दो गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस चौथे दिन भी खाली हाथ रही.एक तरफ पुलिस लगातार लूट की घटना नहीं होने की बात कह रही है, लेकिन दूसरी तरफ घटना का कारण भी स्पष्ट नहीं कर पा रही है. शनिवार को भी पुलिस घटना स्थल पर धूल छानती रही. इस बार पुलिस ने सिर्फ कहावत में ही धूल नहीं छानी, बल्कि असल में कारतूस खोजने के लिए खोदाई करें उसे छलनी से छाना गया, मगर फिर भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि, चौथे दिन भी मृतक महिला के पति और उसके दोस्त से पूछताछ की गई, फिर भी टीम खाली हाथ रही.

शाही थाना क्षेत्र के बकेनिया गांव निवासी राजकुमार और की पत्नी हेमलता उर्फ भावना की दो गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को दुनका चौकी से महज 500 मीटर दूर पर ही अंजाम दिया गया.

इस मामले में चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा.पुलिस ज्ञार-बार इस घटना को लूट की घटना नहीं बताने की बात कह रही है.अगर यह लूट नहीं तो असल घटना क्या है.इस बारे में भी पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है. शनिवार को भी पुलिस ने घटना स्थल पर कारतूस ढूंढने के लिए पहुंची.क्योंकि हेमलता को दो गोली मारी गई थी, एक गोली उसके सिर में फंसी मिली, जबकि दूसरी गोली गायब थी.


दूसरी गोली मिलने के बाद इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि घटना को एक ही असलहा से चलाया गया है या फिर दो अलग-अलग असलाहों से घटना को अंजाम दिया गया. शनिवार को पुलिस ने काफी खुदाई कराई और मिट्टी को छलनी से छानकर भी देखा मगर कुछ भी हाथ नहीं आया.

वहीं, दूसरी ओर पुलिस के पास मृतक हेमलता के पति राजकुमार और दोस्त रामकुमार की काल डिटेल भी सामने आ चुकी है, जिससे पता चला कि घटना के बाद दोनों की चार बार आपस में बात हुई है, मगर उन्होंने यह बात पुलिस को नहीं बताई। पुलिस अभी भी दोनों से पूछताछ में जुटी है.


चार दिन से थाना और चौकी प्रभारी विहीन
घटना के दूसरे दिन एसएसपी ने चौकी इंचार्ज दुनका एवं प्रभारी निरीक्षक शाही को लाइन हाजिर कर दिया था.ऐसे में चार दिनों से थाना और चौकी तकनीकी तौर पर प्रभारी पद से रिक्त है.

आज दसवां संस्कार में जुटेंगे लोग
रविवार को दसवें (शुद्धि संस्कार) की रस्म होनी है. ससुराल व मायका पक्ष के लोग जुटेंगे. हेमलता के मायके वाले भी अब घटनाक्रम को दूसरे नजरिये से देख रहे हैं.

एसपी साउथ बरेली मानुष पारीक ने बताया कि घटना स्थल पर खुदाई कराकर कारतूस को ढूंढा गया था.अभी. तक नहीं मिला है। उससे मिलने पर इस बात की पुष्टि होगी कि घटना एक असलाह से की गई या दो से. बाकी पति और उसके दोस्त से भी पूछताछ हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details