राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस कांस्टेबल के घर पर छापा, 24 किलो डोडा-चूरा जब्त, पत्नी समेत 5 गिरफ्तार - Police constable house raided - POLICE CONSTABLE HOUSE RAIDED

बांसवाड़ा की राज तालाब थाना पुलिस ने अपने ही थाने में तैनात एक कांस्टेबल को डोडा चूरा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के साथ उसकी पत्नी और अन्य तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के घर से करीब 22 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया है.

POLICE CONSTABLE HOUSE RAIDED
पुलिस कांस्टेबल के घर पर छापा (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 10:27 AM IST

पुलिस कांस्टेबल के घर पर छापा (वीडियो : ईटीवी भारत)

बांसवाड़ा.जिला पुलिस अधीक्षक ने राज तालाब थाने में तैनात एक कांस्टेबल को देर रात निलंबित कर दिया. कांस्टेबल पर आरोप है कि वह अवैध डोडा चूरा का गिरोह चला रहा था. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी के घर से 24 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद भी किया है. इसमें डोडा का चूरा और पाउडर दोनों शामिल हैं. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल सुनील की पत्नी, दो साथी और डोडा उपलब्ध कराने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया.

एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि पाली एसपी से मिले एक इनपुट के बाद डीएसपी के निर्देशन में कोतवाली की एक टीम ने जीपीओ सर्किल के पीछे आरोपी कांस्टेबल सुनील के घर पर छापा मारा गया. यहां से 22 किलो 190 ग्राम डोडा चूरा और 2 किलो 980 ग्राम डोडा का पाउडर जब्त किया गया. डोडा मिलते ही पूरे तंत्र को एक्टिव कर दिया गया. साथ ही आरोपी की पत्नी गुड्डी निवासी गोदावास कला, थाना कल्याण बीकानेर को गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी पुष्टि होते ही राज तालाब सीआई दीपक कुमार ने कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके साथी बीकानेर के गोदावास कला के रहने वाले सहीराम पुत्र भेराराम, कालूराम पुत्र ओमाराम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. सुनील से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो उसने राज उगल दिया. डोडा उपलब्ध कराने वाले का पता भी बता दिया. शाम होते-होते मध्य प्रदेश रतलाम जैठाना के मुकेश पुत्र राधेश्याम बैरागी को भी पकड़ लिया गया. इसके बाद मध्य प्रदेश से कार सहित उसे बांसवाड़ा लाया गया है.

खाते-खाते बन गया तस्कर : प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी मारवाड़ का रहने वाला है. वहां पर डोडा का नशा सामान्य सा माना जाता है. ऐसे में आरोपी भी लंबे समय से डोडा का नशा करने लगा था. नशा करते करते तस्करों के संपर्क में आ गया. ऐसे में एक सरगना ने उसे वर्दी के दुरुपयोग की सलाह देकर धंधे में आने को कहा. इसके बाद आरोपी कांस्टेबल सुनील झांसे में आ गया. बता दें कि बीकानेर क्षेत्र में डोडा चूरा की डिमांड काफी अधिक है. तस्कर 2 हजार के डोडा चूरा को 5000 रुपए प्रति किलोग्राम तक या इससे अधिक भी आसानी से बेचते हैं.

इसे भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड को खुश रखने के लिए क्रिमिनल बने आशिक, करने लगे यह काम - Robbery Gang Busted

बीकानेर लेकर गया डोडा चूरा : पुलिस ने इस मामले में अभी पूरे पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन जानकारी मिली है कि मोटा मुनाफा देखकर आरोपी ने बड़ा गिरोह बना लिया था. जब कहीं ड्यूटी पर बाहर रहता तो उसकी पत्नी गुड्डी सप्लाई देती और लेती थी. वहीं आरोपी स्वयं भी बीकानेर में डोडा चूरा पहुंचा चुका है. आज गिरफ्तार तीन लोगों में से दो उसके सहयोगी बताए जा रहे हैं.

ऐसे हुई पूरी कार्रवाई : पाली एसपी चूनाराम जाट ने बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला को एक सूचना दी थी कि उन्होंने एक डोडा चूरा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जो कि एक बस का खलासी है. आरोपी बीकानेर मीठडिया थाना बज्जू का निवासी श्रवण पुत्र भंवरलाल बेनीवाल है, जिसने बयान दिया है कि बांसवाड़ा में एक कांस्टेबल सुनील से वह ये डोडा चुरा खरीदकर लाया है. ऐसे में एसपी ने तत्काल एएसपी राजेश कुमार भारद्वाज और डीएसपी सूर्यवीर सिंह को बुलाया. मामले की पूरी जानकारी दी. इसके बाद बिना कोई आहट किए राज तालाब और कोतवाली थानाधिकारियों को बुलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

वर्ष 2011 में हुआ था भर्ती : आरोपी कांस्टेबल वर्ष 2011 में बांसवाड़ा से ही कांस्टेबल पद पर भर्ती हुआ था. यह अभी तक कुशलगढ़, लोहारिया के साथ ही कोतवाली और राज तालाब में तैनात रहा है. मूल रूप से वह बीकानेर का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details