उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निलंबित पुलिस के जवान ने चौकी प्रभारी पर किया धारदार हथियार के हमला, बाल-बाल बची जान - Police Constable Attack

Police Constable Attacked on Chowki Incharge in Rishikesh ऋषिकेश में राम झूला चौकी प्रभारी पर एक निलंबित पुलिस के जवान ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें उनकी जान बाल-बाल से बची. यह घटना लक्ष्मण झूला थाना में हुई. वहीं, अब आरोपी जवान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

Laxman Jhula Thana Police
लक्ष्मण झूला थाना

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 24, 2024, 6:12 PM IST

ऋषिकेश:लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में निलंबित चल रहे जल पुलिस के एक जवान ने राम झूला चौकी प्रभारी पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में चौकी प्रभारी बाल-बाल बच गए. जवान के हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद हमलावर जवान को गिरफ्तार कर लिया गया. अब आरोपी पुलिस के जवान को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक, जल पुलिस का हेड कांस्टेबल अनुराग पाल किसी वजह से इन दिनों सस्पेंड चल रहा है. बीते रोज अनुराग पाल राम झूला चौकी पहुंचा और चौकी प्रभारी राज विक्रम से बहस करने लगा. जहां डांटने पर अनुराग पाल को गुस्सा आ गया और उसने अपने साथ लाए धारदार हथियार से चौकी प्रभारी पर हमला कर दिया. पास खड़े सिपाहियों ने किसी तरह अनुराग पाल को पकड़ा. इस घटना में चौकी प्रभारी बाल-बाल बच गए.

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि घटना के तत्काल बाद शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हमलावर अनुराग पाल को गिरफ्तार कर लिया. जिसे कोर्ट में पेश करने के लिए भेजा गया है. मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है. साथ ही विभागीय कार्रवाई भी पुलिस कर रही है. इस प्रकार की घटना सामने आने से आरोपी की मानसिकता को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं.

बता दें कि बीते रोज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का परमार्थ निकेतन के दौरे पर थीं. जहां पर उन्होंने गंगा आरती में हिस्सा लिया था. यह वारदात वीआईपी ड्यूटी के दौरान हुई. उधर, परमार्थ निकेतन में ही एक कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया. इन दोनों घटनाओं के बाद कई सवालिया निशान भी खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details