उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में विजिलेंस टीम पर जानलेवा हमला; पुलिस कांस्टेबल का सिर फटा, बिजली काटने पहुंची थी टीम - POLICE CONSTABLE ATTACKED MEERUT

मेरठ के कंकड़खेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. हमले में कांस्टेबल घायल हो गया है.

police
police (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 3:21 PM IST

मेरठ: बिजली विभाग की विजिलेंस टीम शुक्रवार सुबह छापेमारी करने पहुंची, जिन पर बकायेदारों ने हमला कर दिया. बिजली का कनेक्शन काटने से गुस्साए बाप-बेटे ने पुलिस कांस्टेबल के सिर पर धारदार हथियार मार दिया, जिससे उनका सिर फट गया. घटना मेरठ के कंकड़खेड़ा थाना क्षेत्र में सिंधवाली की है. हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

पीड़ित सूरजपाल सिंह ने बताया कि सिंधावली क्षेत्र में बिजली विभाग के कस्टमर सतीश के यहां बिल बकाया चल रहा है. शुक्रवार को विजिलेंस टीम बकाएदार का कनेक्शन काटने लिए पहुंची थी. टीम के साथ पुलिसकर्मी कांस्टेबल राहुल कुमार भी मौजूद थे. जैसे ही टीम ने कनेक्शन काटा तो कस्टमर भड़क गए. पिता और पुत्र दोनों ने मिलकर टीम के साथ झगड़ा शुरू कर दिया. दोनों टीम के साथ बदतमीजी करने लगे.

कांस्टेबल के सिर पर मारा:पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विजिलेंस टीम और कस्टमर के बीच जब कांस्टेबल राहुल कुमार बीच बचाव करने पहुंचे तो उन पर भी हमला कर दिया गया. लोहे की किसी नुकीली चीज से कांस्टेबल के सिर पर मारा गया, जिससे उनका सिर फट गया. खून निकलता देख सब लोग घबरा गए. आनन-फानन में राहुल कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी:एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के गांव सिंधावली में बिजली विभाग के साथ विजिलेंस की टीम छापेमारी कर रही थी. उसमें एक बकाएदार सतीश के घर में टीम बिजली कनेक्शन काटने गई थी. तब बकाएदार सतीश ने कांस्टेबल राहुल कुमार के साथ बदतमीजी की और उसके सिर पर वार कर दिया. इससे राहुल कुमार घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, सतीश कुमार के खिलाफ बिजली विभाग की टीम की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने सतीश को अरेस्ट कर लिया है. माना जा रहा है कि इस घटना के बाद बिजली विभाग की टीम सतर्क हो जाएगी. सुरक्षा के साथ ही अगली कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:कानपुर देहात में बनेगा यूपी का सबसे बड़ा LPG टर्मिनल, 500 करोड़ रुपये होंगे खर्च, पढ़िए डिटेल - LPG DISPATCH TERMINAL KANPUR

ABOUT THE AUTHOR

...view details