फिरोजाबाद: जिले में एक बार फिर पेशेवर अपराधियों पर सख्त कार्यवाही हुयी है. योगी सरकार ने मंगलवार को हंटर चलाते हुए लाखों रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया.जो संपत्ति कुर्क की गयी है, उस पर पुलिस ने बोर्ड भी लगा दिया है. पुलिस द्वारा गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ की गयी कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है.
सीओ सिटी हिमांशु गौरव ने बताया कि पेशेवर और माफियाओं के खिलाफ शासन के निर्देश पर चल रही कार्यवाही के क्रम में मंगलवार को थाना दक्षिण के कटरा पठानान निवासी माफिया और गैंगस्टर अपराधी साजिद खान पुत्र स्वर्गीय ताहिर खान की 37 लाख दो हजार 287 रुपये की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया.इससे पहले भी कोतवाली उत्तर पुलिस माफिया साजिद की दो करोड़ 93 लाख 49 हजार 633 रुपये की चल और अचल संपत्ति कुर्क कर चुकी है.
इसे भी पढ़े-पुलिस ने गैंगस्टर चुन्नू यादव की साढ़े चार करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क की, कई थानों में दर्ज हैं केस