पलामू: जिले के पाटन थाना क्षेत्र में हुए एक बुजुर्ग की हत्या मामले में पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जबकि बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है. दरअसल, पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के बंसदह के इलाके में रामकिशुन नामक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी.
रामकिशुन का शव जिनजोई नदी से बरामद हुआ था. पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और मामले में आगे की छानबीन कर रही है. इधर परिजनों का आरोप था कि बुजुर्ग रामकिशुन की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक के बेटे के आवेदन के आधार पर गांव के ही रामजी यादव, दुर्गेश यादव, श्याम यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि आरोपी के साथ उनका जमीन का विवाद चल रहा था. रामकिशुन यादव मवेशी चराने गए थे इसी दौरान आरोपी उन्हें ले गए और कहा कि जमीन का फैसला करना है. सुबह रामकिशुन यादव को छोड़ दिया जाएगा लेकिन उनका शव बरामद हुआ.
कई जगह गहरे जख्म के निशान, गोली लगने का नहीं मिला सबूत: मृतक रामकिशुन के शव का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में किया जाना था, लेकिन शव की हालत देखने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. एमएमसीएच के पोस्टमार्टम में मृतक के शरीर में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई. शरीर में कई जगह गहरे जख्म के निशान जरूर मिले, लेकिन गोली की पुष्टि नहीं हुई.