जमशेदपुर:झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के सभी जिला में व्यापक तैयारी की गई है. पूर्वी सिंहभूम जिला के सीमावर्ती इलाके में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिला के एसएसपी ने बताया कि अंतराज्यीय और अंतरजिला में चेक नाका बनाए गए हैं, वाहनों की जांच की जा रही है. सीमा पर अवैध शराब, बड़ी मात्रा में नकद, आर्म्स और संदिग्धों पर कड़ी नजर है.
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल के निर्देशनुसार चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार से सटे क्षेत्र से आनेवाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है. इसके लिए 12 अंतरराज्यीय और 6 अंतरजिला चेकनाका बनाए गए हैं. सभी चेकनाका पर पुलिस बल के अलावा मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इधर जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल सभी चेकनाका की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
जमशेदपुर एसएसपी चेकनाका में मौजूद टीम को निर्देश दिया है की हर हाल में सभी वाहनों की जांच सुनिश्चित करें. कहीं कोई गड़बड़ी होने पर कंट्रोल को सूचित करें. वीआईपी और वीवीआइपी वाहनों की भी जांच करने का निर्देश दिया है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया की राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की गई है. जिसके तहत कई तैयारियां गई हैं. अंतरराज्यीय और अंतरजिला में बनाए गए चेकनाका पर जांच की जा रही है. अवैध शराब, आर्म्स और बड़ी मात्रा में नगद की जांच की जा रही है. इसके अलावा कोई संदिग्ध मिलता है तो इसकी सूचना कंट्रोल को देने के लिए कहा गया है.