नई दिल्ली:शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने हत्या के साथ चोरी की सनसनीखेज वारदात को सुलझा लिया है. खजूरी में 5 जून को ताला तोड़कर चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली थी. चोरी की वारदात के वक्त गोलियां चलने की भी आवाज सुनाई दी थी. इस मामले में अब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से चोरी के करीब 1.5 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.
शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, कॉलर की सूचना के बाद पुलिस चोरी की वारदात वाली जगह पर पहुंची. इसके बाद खजूरी खास थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया. आरोपी को पकड़ने के लिए स्पेशल स्टाफ ने एक टीम का गठन किया.
आरोपी से जुड़ी खुफिया जानकारी जुटाई गई. इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि यूपी, गाजियाबाद का रहने वाला आरोपी साहिल सैफी उर्फ साहुल हसन उर्फ अब्दुल चोरी के सामान की अवैध बिक्री के लिए दिल्ली के सीमा पुरी थानांतर्गत इलाके के आसपास मौजूद रहेगा. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सीमा पुरी के पास आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी से पुलिस ने चोरी के गहने जब्त कर लिए हैं. गिरफ्तार आरोपी साहिल सैफी उर्फ साहुल हसन उर्फ अब्दुल अशोक विहार, लोनी, गाजियाबाद (यूपी) का रहने वाला है. उसने 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. वह नशे का आदी है. नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए उसने अपराध का रास्ता अपनाया था. उसके पास से चोरी किए डेढ़ किलो चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: