झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में पुलिस ने बाइक से किया फ्लैग मार्च, उपद्रवी तत्वों को दी चेतावनी - रांची में फ्लैग मार्च

Ranchi Police flag march. रांची पुलिस ने बाइक पर सवार होकर फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से उत्सव मनाने की अपील की. साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि रांची पुलिस उनकी सुरक्षा में हमेशा खड़ी है.

Ranchi Police flag march
Ranchi Police flag march

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2024, 7:12 PM IST

रांची:अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजधानी रांची में 50 से ज्यादा धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर रांची पुलिस ने पहले से ही राजधानी में 1500 से अधिक जवानों को तैनात कर दिया है, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो. वहीं, पुलिस उपद्रवियों को चेतावनी देने के लिए फ्लैग मार्च के साथ-साथ अपने बाइक दस्ते का भी इस्तेमाल कर रही है.

बाइक से किया फ्लैग मार्च : रविवार की शाम सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में 100 से अधिक जवानों ने एक साथ सायरन बजाते हुए बाइक से पूरी राजधानी का भ्रमण किया. सिटी एसपी बाइक दस्ते के साथ राजधानी के सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में पहुंचे और उपद्रवी तत्वों को समझाया कि अगर वे किसी भी तरह से अशांति फैलाने की कोशिश करेंगे तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा. साथ ही शांतिप्रिय लोगों के बीच यह संदेश दिया गया कि वे अपना त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं, रांची पुलिस हमेशा उनके साथ है.

पूरे राज्य में हाई अलर्ट पर पुलिस:बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए रांची के साथ ही राज्य के सभी जिलों की पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से उत्सव मनाने की अपील कर रही है. जगह-जगह पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. साथ ही लोगों से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट ना करने की अपील कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details