कवर्धा : जादू-टोना के शक में माता-पिता पर बेटा और बहू को पीटने के आरोप लगे थे.पिटाई के कारण बेटा और बहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया,जिसके बाद सूचना प्रशासन तक पहुंची.आखिरकार खबर का असर हुआ.जिसके बाद पंडरिया पुलिस हरकत में आई और तत्काल पीड़ित पति पत्नी का बयान दर्ज करने जिला अस्पताल पहुंची.
क्या है मामला :कबीरधाम जिले के पंडरिया थाना अंतर्गत लालपुर खुर्द में 15 सितंबर को माता-पिता ने बहू पर जादू-टोना का आरोप लगाते हुए मारपीट की थी.मारपीट में रुपेश साहू और संतोषी साहू गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पीड़ित का साला कैलाश साहू ने पंडरिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन पंडरिया पुलिस ने घटना के चार दिन बाद भी पीड़ित पक्ष का बयान नहीं लिया था. साथ ही साथ मामूली धाराओं में केस दर्ज किया था. पुलिस की कारवाई से असंतुष्ट ग्रामीण और समाज के लोग गुरुवार रात बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे और उचित कार्यवाही की मांग की थी.जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. आखिरकार पंडरिया पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मामले में पीड़ितों का बयान दर्ज किया है.