छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा जादू टोना मारपीट मामला, हरकत में आई पुलिस, ईटीवी भारत के खबर का असर - Impact of ETV Bharat News - IMPACT OF ETV BHARAT NEWS

Impact of ETV Bharat News कवर्धा में जादू टोना के शक में बेटा बहू की पिटाई करने वाले मामले में पुलिस हरकत में आई है.ईटीवी भारत ने बेटा बहू की पिटाई की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी.जिसके बाद पुलिस ने पीड़ितों का बयान दर्ज किया है.

Impact of ETV Bharat News
कवर्धा मारपीट मामले हरकत में आई पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 20, 2024, 3:36 PM IST

कवर्धा : जादू-टोना के शक में माता-पिता पर बेटा और बहू को पीटने के आरोप लगे थे.पिटाई के कारण बेटा और बहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया,जिसके बाद सूचना प्रशासन तक पहुंची.आखिरकार खबर का असर हुआ.जिसके बाद पंडरिया पुलिस हरकत में आई और तत्काल पीड़ित पति पत्नी का बयान दर्ज करने जिला अस्पताल पहुंची.

पुलिस रुपेश साहू और संतोषी साहू का बयान लिया (ETV Bharat Chhattisgarh)
कवर्धा मारपीट मामले हरकत में आई पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)


क्या है मामला :कबीरधाम जिले के पंडरिया थाना अंतर्गत लालपुर खुर्द में 15 सितंबर को माता-पिता ने बहू पर जादू-टोना का आरोप लगाते हुए मारपीट की थी.मारपीट में रुपेश साहू और संतोषी साहू गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पीड़ित का साला कैलाश साहू ने पंडरिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन पंडरिया पुलिस ने घटना के चार दिन बाद भी पीड़ित पक्ष का बयान नहीं लिया था. साथ ही साथ मामूली धाराओं में केस दर्ज किया था. पुलिस की कारवाई से असंतुष्ट ग्रामीण और समाज के लोग गुरुवार रात बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे और उचित कार्यवाही की मांग की थी.जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. आखिरकार पंडरिया पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मामले में पीड़ितों का बयान दर्ज किया है.

कवर्धा जादू टोना मारपीट मामले में पुलिस का एक्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

''15 सितंबर को महिला के भाई ने रुपेश साहू और संतोषी साहू से मारपीट करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ितों का बयान ले लिया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.''- मनीष मिश्रा, टीआई पंडरिया

पीड़ितों ने ईटीवी भारत का जताया आभार :पीड़ित संतोषी साहू ने ईटीवी भारत का आभार करते हुए कहा कि आप के द्वारा खबर चलाने के बाद पुलिस हरकत में आई.इसके बाद हमारा बयान लेने पहुंची. अब हमें न्याय मिलने की उम्मीद जागी है.वहीं पीड़ित रुपेश साहू ने बताया कि ईटीवी भारत के सहयोग से पुलिस बयान लेने आई है, आपका धन्यवाद.

कलेक्टर काम कर रहे, लेकिन लोगों की आवश्यकता अनंत हैं, इसलिए जनदर्शन में जुट रही जनता: सीएम विष्णुदेव साय - Chhattisgarh CM Jandarshan
मुख्यमंत्री जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर पहुंचे लोग, किसी ने मांगा वाद्ययंत्र के लिए पैसे किसी ने ऑर्बिट रीडर मशीन - Chief Minister public hearing
बिना पैथोलॉजिस्ट के डायग्नोस्टिक सेंटर, दूसरे शहर से डिजिटल सिग्नेचर कर जांच रिपोर्ट दे रहे थे डॉक्टर - Diagnostic Center Sealed

ABOUT THE AUTHOR

...view details