नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में देह व्यापार का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान हॉस्टल संचालिका और चार पुरुषों को पकड़ा है. यहां महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ब्लैकमेल कर जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा था. पुलिस के मुताबिक, हॉस्टल के भीतर अश्लील वीडियो बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल किया जाता था और उन्हें देह व्यापार के लिए मजबूर किया जाता था. ग्राहकों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए संपर्क किया जाता था. साथ ही महिलाओं की तस्वीरें भेजकर सौदे तय किए जाते थे.
छापेमारी में चार महिलाओं को भी रेस्क्यू किया गया है, जिन्होंने बताया कि वे नौकरी की तलाश में आई थीं, लेकिन उन्हें ब्लैकमेल कर इस धंधे में धकेल दिया गया. पुलिस ने पीड़िताओं को चिकित्सा जांच के लिए भेज दिया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साहिबाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने कहा कि थाना साहिबाबाद क्षेत्रान्तर्गत एक हॉस्टल में अनैतिक देह व्यापार चलाये जाने के सम्बन्ध में सूचना मिली थी. सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रेड डाली. वहां पर हॉस्टल संचालिका के साथ 4 पुरुष मिले.