उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंगलौर में पुलिस ने किया फर्जी हॉस्पिटल का भंडाफोड़, मुन्ना भाई भी आया गिरफ्त में, जानें कैसे खुला 'राज'

हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में चल रहे फर्जी हॉस्पिटल का खुलासा किया.

-roorkee
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2024, 10:09 PM IST

रुड़की:हरिद्वार जिले की मंगलौर कोतवाली पुलिस ने फर्जी अस्पताल का भंडाफोड़ किया है. आरोप है कि मानकों को ताक पर रखकर अस्पताल संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में फर्जी हॉस्पिटल के संचालक को भी गिरफ्तार किया है.

ऐसे हुआ फर्जी अस्पताल का भंडाफोड़: दरअसल, इसी साल सात जनवरी को देहरादून निवासी विपिन कुमार ने मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर में विपिन कुमार ने आरोप लगाया था कि मंगलौर कस्बे में डॉक्टर का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अस्पताल खोला गया है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की.

इसके बाद एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच का दायार बढ़ाया तो पता चला कि फर्जी हॉस्पिटल में किसी व्यक्ति ने अपना इलाज कराया था. उस व्यक्ति ने जब इलाज का इंश्योरेंस लेने के लिए संबंधित डॉक्टर से इंश्योरेंस कंपनी द्वारा संपर्क किया गया तो फर्जी रजिस्ट्रेशन का खुलासा हुआ.

इसके बाद पुलिस ने आरोपी की धर पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम निजाम पुत्र आबिद निवासी मलकपुरा कोतवाली मंगलौर बताया. वहीं पुलिस अब आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी हुई हैं.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details