देहरादून: पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग को लेकर आज सोमवार 25 नवंबर को फिर से उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. बेरोजगारों ने सचिवालय कूच करके अपना विरोध प्रदर्शित किया.
बेरोजगार संघ, पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा बढ़ाये जाने और महिलाओं के अतिरिक्त पद जोड़ने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. सोमवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े युवा परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए उसके बाद जुलूस लेकर सचिवालय कूच को निकले. लेकिन पुलिस ने सचिवालय से पहले प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने शुरू कर दी और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.
बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल का कहना है कि इससे पहले भी संघ के बैनर तले सैकड़ों युवा मुख्यमंत्री आवास कूच कर चुके हैं, लेकिन पुलिस भर्ती परीक्षा में उनकी मांगों को लेकर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शन में भाग लेने आ रहे युवाओं को जगह-जगह पर रोका गया, जबकि वो चाह रहे हैं कि बातचीत के जरिये उनकी मांगों का समाधान निकाला जाए.
उपाध्यक्ष राम कंडवाल का आरोप है कि अब तक वन आरक्षी भर्ती में वेटिंग छात्रों को भी जॉइनिंग नहीं दी गई है. बेरोजगार संघ का कहना है कि यूपीसीएल और पिटकुल में रुकी हुई भर्तियों को भी तत्काल भरा जाना चाहिए.
पढ़ें---