अमेरिकी नागरिकों से ठगी मामला (etv bharat) नई दिल्ली/नोएडा:अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर के संचालक सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने मौके से 27 लैपटॉप, 16 मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं.
डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने सेक्टर 59 के ए-3 में चल रहे कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया. पुलिस की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले मास्टरमाइंड मुंबई निवासी निखिल राणा सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह जालसाज अमेरिकी नागरिकों को टारगेट कर उनके कंप्यूटर और लैपटॉप पर मैसेज भेजते थे और सिस्टम को हैक कर लेते थे.
इसके बाद तकनीकी सहायता के नाम पर माइक्रोसॉफ्ट या अन्य बड़ी कंपनियों के नाम पर वसूली करते थे. अमेरिकी नागरिकों से जालसाज क्रिप्टो करेंसी में रकम लेते थे और बाद में उसे कैश करते थे. पुलिस पूछताछ में मास्टरमाइंड ने बताया कि वह एक महीने से नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था. इसके पहले वह मुंबई में इसी तरह का काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि यह काल सेंटर एक स्थान पर लंबे समय तक नहीं चलाते है.
इन आरोपियों को पकड़ा गया: पकड़े गए आरोपियों में निखिल राणा पुत्र अनु राणा, वीरेंद्र रावत पुत्र त्रिलोक रावत, समीर पुत्र सलीम, संकेत शाह पुत्र गोपाल शाह, मोहम्मद अली पुत्र रफीक जगरिया, शाहरुख खान पुत्र अली बहादुर, खान मोहम्मद दानिश पुत्र अमीर हसन, हरीश पुत्र जयप्रकाश भट्ट, नुमेर पुत्र रफीक शेख, शिवम यादव पुत्र लव प्रसाद यादव, अरबाज पुत्र अमरुद्दीन, उबैद पुत्र सीटों शामिल है. वहीं, तीन महिलाओं मे अमांडा पुत्री गायेसन, वेनसोन पुत्री मनचक और कविनय पुत्री मगावलुनी हैं.