राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाइक चोरी गैंग का खुलासा, तीन युवक गिरफ्तार, 14 मोटर साइकल बरामद - Bike thief gang caught - BIKE THIEF GANG CAUGHT

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी की गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 मोटर साइकल बरामद की हैं.

बाइक चोरी गैंग का खुलासा
बाइक चोरी गैंग का खुलासा (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 24, 2024, 10:02 PM IST

चित्तौड़गढ़.सदर थाना पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी की अंतर जिला गैंग का खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में चितौड़गढ़ के साथ पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ और उदयपुर के कई इलाकों से दोपहिया वाहन चोरी की वारदातें करना कबूल किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 14 मोटर साइकल बरामद की हैं.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी वाहनों की बरामदगी एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए एएसपी परबत सिंह और वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाठक के निर्देशन में थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे विशेष टीम गठित की गई. टीम द्वारा टेक्निकल इंक्वारी के साथ सादा वस्त्रों में चोरी होने वाले स्थानों पर निगरानी रखी गई. इस दौरान कुछ संदिग्धों को चिन्हित कर उन्हें डिटेन कर पूछताछ की गई. आरोपियों ने चितौड़गढ़, मण्डफिया, निम्बाहेड़ा, प्रतापगढ़ व उदयपुर जिले के विभिन्न स्थानों से मोटर साइकल चोरी करना बताया.

इसे भी पढ़ें- कुचामन पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर, पूछताछ में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे - Kuchaman Police Action

शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरी : पूछताछ के आधार पर उनसे चोरी की 14 मोटर साइकल बरामद कर आरोपी भदेसर निवासी कमलेश वैष्णव, रतनलाल, रूपलाल जाट उर्फ सोनु को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शौक पूरे करने और मौज-मस्ती करने के लिए दोपहिया वाहन चोरी करते थे. आरोपियों से दोपहिया वाहन चोरी की अन्य वारदातों के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details