राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कई लड़किया गिरफ्तार - Sex Racket Busted In Sriganganagar - SEX RACKET BUSTED IN SRIGANGANAGAR

पुलिस ने एक घर में चल रहे वेश्यावृति के हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस अड्डे पर कई राज्यों से आयी लड़कियों से वेश्यवृति करवाई जा रही थी. इन लड़कियों में से एक विदेशी भी है. जानिये पूरा मामला

कई लड़किया गिरफ्तार
कई लड़किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 6, 2024, 11:09 AM IST

श्रीगंगानगर.जिले में बीती रात पुलिस ने वेश्यावृत्ति के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने अड्डे के संचालक सहित आठ लोगो को गिरफ्तार किया है. ख़ास बात यह है कि इस हाई प्रोफाइल रैकेट में गिरफ्तार की गई लड़कियों में से एक उज्बेकिस्तान की लड़की भी शामिल है .

श्रीगंगानगर के सीओ सिटी बी. आदित्य आई.पी.एस. ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दशमेश कालोनी के वार्ड नंबर 11 में वेश्यावृत्ति के अड्डे के संचालन की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बता दें कि एसपी गौरव यादव के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सीओ सिटी बी आदित्य, सेतिया चौकी प्रभारी सुशीला मीणा और पुरानी आबादी थाना प्रभारी गोविंदसिंह चारण सहित पुलिस बल को लिया गया. इसके बाद टीम ने दशमेश कालोनी में गंदे पानी के खड्डों के सामने स्थित एक मकान पर छापेमारी की. पुलिस ने एक नकली ग्राहक को अंदर भेजा और जैसे ही सौदा तय हुआ, नकली ग्राहक ने पुलिस को इशारा किया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और इस रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया.

पढ़ें: नीमराना के अनन्तराज सोसायटी में पुलिस ने दी दबिश, सैकड़ों युवक-युवतियां हिरासत में - Police raided in Neemrana

सीओ सिटी बी आदित्य ने बताया कि गिरफ्तार की गई लड़कियों में एक उज्बेकिस्तान से है और बाकी दिल्ली, हरियाणा, और महाराष्ट्र की हैं. पुलिस ने अड्डे के संचालक अनिल कुमार सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि लड़कियों की उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच है. पुलिस ने मौके से 45 हजार रुपये की राशि भी जब्त की है. मामले की जांच महिला पुलिस थाने में पीटा एक्ट के तहत की जा रही है. मामले की जांच महिला थाना प्रभारी ज्योति नायक के सुपुर्द की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details