बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में पुलिस पर हमला, बड़ा बाबू पर फायरिंग और झोपड़ी में आग लगाने का आरोप - BEGUSARAI POLICE

बेगूसराय में पुलिस पर हमला की घटना सामने आयी है. इसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस टीम जमीन विवाद सुलझाने गयी थी.

Police Attacked In Begusarai
बेगूसराय में पुलिस पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 20, 2025, 6:57 AM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में जमीन विवाद सुलझाने गयी पुलिस टीम पर हमला किया गया. इस घटना में थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. घटना रविवार को बखरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव की है. हमलावरों ने ना सिर्फ पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त की बल्कि जमीन पर बनी झोपड़ी में भी आग लगायी. 4 से 5 झोपड़ी दलकर राख हो गयी.

जबरन जमीन जोतने का आरोप: बेगूसराय एसपी मनीष के मुताबिक प्राणपुर गांव में रविवार की शाम भूमि विवाद की जानकारी मिली थी. एक पक्ष ट्रैक्टर से जबरन जमीन जोत रहे थे. इसी को रोकने के लिए पुलिस गयी थी. इसी दौरान एक पक्ष के द्वारा पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी गई. थानाध्यक्ष फैसल अहमद समेत लगभग चार पुलिस कर्मी को चोटें लगी जिनका इलाज बखरी पीएससी में कराया गया.

बेगूसराय में पुलिस पर हमला (ETV Bharat)

लाठी डंडे से हमला: पुलिस के मुताबिक एक पक्ष लाठी डंडे से लैस होकर पुलिस टीम पर हमला किया. हमलवारों में महिला, पुरुष बच्चे और युवक शामिल थे. पुलिस टीम पर हमला की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंची. एसपी मनीष भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति पर काबु पाया.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

16 बीघे जमीन का विवाद: एसपी ने बताया कि 16 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस जमीन पर कुछ वर्षों से अनुसूचित जाति के लोग अपने कब्जे में लेकर घर बना कर रह रहे हैं. इसको लेकर न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है. पुलिस ने इस घटना में ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

"घटना मे चार पुलिस कर्मी घायल हुए है, जिन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. पुलिस टीम जमीन विवाद को सुलझाने गयी थी. इसी दौरान हमला किया गया."-मनीष, एसपी, बेगूसराय

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

पुलिस पर फायरिंग का आरोप: इधर, घटना के दौरान एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें झोपड़ी धू-धूकर जलती नजर आ रही है. इसमें एक महिला आरोप लगा रही है कि पुलिस गाड़ी जब्त कर ले गयी और फायरिंग भी की. हालांकि इसपी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. झोपड़ी में आग किसने लगायी इसका भी कुछ स्पष्ट नहीं है. हालांकि वीडियो में लोग कह रहे हैं कि पुलिस ने झोपड़ी में आग लगायी, गाड़ी जब्त की, लाठी डंडे से लोगों को पीटा और गोली भी चलायी.

यह भी पढ़ें:भागलपुर में पिट गए बेगूसराय के दारोगा, लोग देखते रहे तमाशा

ABOUT THE AUTHOR

...view details