हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिना नंबर प्लेट की बाइक पर हो रही थी नशे की तस्करी, 2.026 किलो गांजे के साथ 2 गिरफ्तार - SIRMAUR CANNABIS SMUGGLING CASE

पांवटा साहिब में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों बाइक पर नशे की खेप लेकर जा रहे थे.

गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार
गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 17 hours ago

Updated : 17 hours ago

सिरमौर:हिमाचल में नशे की समस्या तेजी से बढ़ रही है. कई युवा नशे की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, कई नशे की लत के कारण जान भी गवां चुके हैं. नशे की लत ने कई युवाओं को जुर्म की दुनिया में भी धकेल दिया है.तीन राज्यों की सीमाओं के साथ सटे जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. अब इसी कड़ी में उपमंडल पांवटा साहिब की माजरा पुलिस थाना की टीम ने गांजे की बड़ी खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.

पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है. माजरा पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई. पुलिस को सूचना मिली थी कि कोलर के समीप बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर नशे की तस्करी हो रही है. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर माजरा के कोलर में मोटरसाइकिल को रोका. बाइक सवारदोनों युवकों के कब्जे से 2.026 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है.

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि,'इस संदर्भ में माजरा पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ये नशे की खेप कहां से लेकर आए थे और इसे कहां ले जा रहे है, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.'

बता दें कि पांवटा साहिब 3 राज्यों की सीमाओं के साथ सटा है. लिहाजा नशा तस्करी के लिहाज से ये ये क्षेत्र संवेदनशील बन चुका है और आए दिन पुलिस यहां एक के बाद एक नशा तस्करों को गिरफ्तार कर कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला में बाइक पर चिट्टे की सप्लाई लेकर जा रहा था युवक, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पकड़ा आरोपी

Last Updated : 17 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details