पलामू:पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के लिए पोस्टर लगाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, हैदरनगर, पांडू, मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद समेत पलामू के कई इलाकों में माओवादियों ने पोस्टर लगाए थे. एक सप्ताह पहले भी माओवादियों ने पलामू के विभिन्न इलाकों में वोट बहिष्कार के पोस्टर लगाए थे. सभी पोस्टर हाथ से लिखे हुए थे और एक ही लिखावट में थे. वहीं पहले लगाए गए पोस्टर छपे हुए थे.
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादियों के लिए पोस्टर लगाने वाला एक युवक पांडू थाना क्षेत्र में आया हुआ है. इस सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर माओवादियों के लिए पोस्टर लगाने वाले अभिषेक नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभिषेक पलामू गुआसराय गांव का रहने वाला है.
पैसों की लालच में लगाए पोस्टर
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार अभिषेक माओवादियों के लिए पोस्टर लगाने का काम करता था. सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पलामू एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने पैसों के लालच में माओवादियों के पोस्टर लगाए थे. माओवादियों ने पोस्टर लगाने के बदले युवक को पैसे दिए थे.