उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम में फॉलोअर बढ़ाने का 'कीड़ा' पुलिस ने किया 'शांत', गंगा में करते थे ये काम, अब मांग रहे माफी - Ganga River Stunt Reels - GANGA RIVER STUNT REELS

Haridwar Ganga River Stunt Reels हरिद्वार में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए उफनती गंगा नदी में कूद कर रील्स बनाने वाले दो 'स्टंटबाज' युवकों को पुलिस ने सबक सिखाया है. पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर माफी मंगवाया. साथ ही इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया.

Making Reels in Haridwar
पुलिस की गिरफ्त में 'स्टंटबाज' (फोटो सोर्स- हरिद्वार पुलिस)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 9, 2024, 9:14 PM IST

हरिद्वार:आजकल युवाओं में सोशल मीडिया का क्रेज इस कदर हावी है वो वीडियो या रील्स बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. आलम ये है कि फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में युवक अपनी जान से खिलवाड़ कर कई खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ वीडियो और रील्स हरिद्वार से सामने आए हैं. जहां कुछ युवकों ने उफनती गंगा में छलांग लगाते हुए रील्स बनाए, लेकिन पुलिस से नहीं बच पाए.

दरअसल, हरिद्वार में युवकों के उफनते गंगा में छलांग लगाने से जड़े इंस्टाग्राम रील्स खूब वायरल हुए. जिसे कई लोगों ने देखा और शेयर किया. इस बीच यह रील्स पुलिस तक पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने रील्स के आधार पर युवकों की पहचान की. युवकों की पहचान चेतन कुमार पुत्र अशोक कुमार और आकाश पांडे पुत्र रूपेश कुमार निवासी बैरागी कैंप, कनखल (हरिद्वार) के रूप में हुई.

वहीं, हरिद्वार पुलिस ने दोनों युवकों को कोतवाली बुलाया, फिर चालान कर दिया. इसके अलावा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करने की सख्त हिदायत भी दी. साथ ही दोनों युवकों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लॉक करवाए. हरिद्वार के कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के चक्कर में दोनों युवक गंगा में स्टंटबाजी करते थे. जिसका वीडियो और रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि इन युवकों से प्रेरित होकर कई लोग ऐसा करते हुए भी दिखे. लिहाजा, मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों युवकों की पहचान की गई. जिसके बाद उन्हें कोतवाली बुलाया गया और चालानी कार्रवाई की गई. उन्हें हिदायत दिया गया है कि वो अगर ऐसा दोबारा करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से इस तरह के स्टंट न करने की अपील की.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details