उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल एसएसपी की फटकार का असर! हल्द्वानी में 6540 नशीली गोलियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - SMUGGLERS ARRESTED HALDWANI

हल्द्वानी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यूपी से लाई गई 6540 नशीली गोलियों के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया.

Etv Bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 3, 2025, 3:40 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अवैध नशे के खिलाफ सख्त रूख अपनाया हुआ है. उन्होंने हाल ही में हुई क्राइम मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे पर लगाम लगाने के लिए लताड़ लगाई थी. इसके अलावा इस तरह के मामलों में लापरवाही बरतने वाले 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्होंने लाइन हाजिर भी किया था. नैनीताल एसएसपी की इस सख्ती का असर अब दिखने लगा. यहीं कारण है कि हल्द्वानी में पुलिस ने 6540 नशीली गोलियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सोमवार को खुद इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एसओजी और हल्द्वानी की बनभूलपुरा पुलिस की टीम ने इलाके से दो नशे के तस्करों को 1440 नशीले कैप्सूल और 5100 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों तस्कर बनभूलपुरा के रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि नशीली दवाइयां को तस्कर कहां से लाते थे, इसका भी पता कर पुलिस अग्रिम जांच में जुट गई है. उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में सामने आया है कि नशे की गोलियों की खेप उत्तर प्रदेश मुरादाबाद ठाकुरद्वारा से लाकर यहां पर सप्लाई की जाती है.

पकड़े गए दोनों आरोपियों को नाम जुनैद आब्दीन और मोहम्मद इकराम है, जो हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपी नशीली गोलियों को यूपी के ठाकुरद्वारा से एक व्यक्ति से खरीदते है और उसे हल्द्वानी समेत आसपास के इलाकों में मेडिकल स्टोर और अन्य जगहो पर सप्लाई करते थे.

आरोपियों को नगर निगम पेट्रोल पंप के पीछे गली से गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो भी लोग इसमें संलिप्त होंगे उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details