चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान टोंटो थाना के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सरजोमबुरू गांव से दो नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर लेवी के 10 लाख 50 हजार रुपये नगद, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद किया गया है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त अभियान टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में ग्राम सरजोमबुरू से दो भाइयों राजेश देवगम और जयपाल देवगम (दोनों ममता देवगम के पुत्र) को 22 मार्च को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम जिम्की इकीर और राजाबासा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में शीर्ष नक्सलियों के द्वारा पूर्व में प्राप्त लेवी का पैसा छिपाकर रखा गया है. जिसे विशेष अभियान संचालित कर पुलिस जवानों ने 23मार्च को टोंटो थानान्तर्गत वनग्राम जिम्की इकीर और राजाबासा के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र से भारी मात्रा में नकदी और अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए. फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.