बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में हथियार और गांजा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर की थी लूटपाट - criminals arrested in Begusarai - CRIMINALS ARRESTED IN BEGUSARAI

Begusarai Police बेगूसराय की पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग लगाकर दोनों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास हथियार और गांजा बरामद किया गया. पूछताछ में बताया कि स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले को उसने ही अंजाम दिया था. पढ़ें, विस्तार से.

बेगूसराय में दो अपराधी गिरफ्तार
बेगूसराय में दो अपराधी गिरफ्तार. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 16, 2024, 9:17 PM IST

बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर उसके साथ लूटपाट करने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से कट्टा, जिंदा कारतूस, दो किलो गांजा और 10 हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं. बता दें कि 31 मई की शाम हरदिया पेट्रोल पंप के पास गोली मारकर एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट-पाट की वारदात को अंजाम दिया गया था.

कैसे हुई गिरफ्तारीः पुलिस के अनुसार मुफस्सिल थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कूटी से कुछ अपराधी रजौड़ा की तरफ से मंझौल की ओर जा रहे हैं. बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दी गयी. उनके निर्देशानुसार थानाध्यक्ष मुफस्सिल फैसल अहमद अंसारी एवं सशस्त्र बल मुफस्सिल थाना के द्वारा स्वामी विवेकानंद स्कूल रजौड़ा के निकट वाहन चेकिंग शुरू की.

पुलिस को देखकर भागने लगेः एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति पुलिस चेकिग देखकर भागने लगा. उसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार पूछताछ में उनकी पहचान नटवर कुमार और फूलो कुमार के रूप में हुई. बेगूसराय के एसपी मनीष ने बताया कि टीम के द्वारा पूछताछ करने पर नटवर कुमार ने स्वीकार किया गया कि 31 मई की शाम में एक स्वर्ण व्यवसायी से हरदिया पेट्रोल पंप के पास गोली मारकर जख्मी करते हुए लूट-पाट की थी.

पुलिस कर रही जांचः पुलिस के अनुसार इस घटना में नटवार का साथ बीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले तिलक राज ने दिया था. उसके घर से एक आधार कार्ड एवं पैन कार्ड मिला जो स्वर्ण व्यवसायी अमृत कुमार सोनी का है. पुलिस दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में जो जानकारी मिली है उसका सत्यापन कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में ये क्या हो रहा है, दिनदहाड़े बीच रोड पर बस रोका, लूटपाट का विरोध किया तो दो लोगों को मार दी गोली - Loot In Begusarai

ABOUT THE AUTHOR

...view details