इंदौर : शहर में लगातार मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. इसी बीच इंदौर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 105 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है. इस एमडी ड्रग्स की कीमत तकरीबन 50 लाख रु बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ट्रेन से 50 लाख की एमडी ड्रग्स लेकर इंदौर पहुंचे तस्कर, बाहर स्वागत करने खड़ी थी पुलिस - INDORE CRIME NEWS
इंदौर पुलिस ने खतरनाक MDMA ड्रग्स सप्लाय करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 105 ग्राम मिला एमडीएमए.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 16, 2024, 12:11 PM IST
पुलिस आमतौर पर सड़क मार्ग से आने वाले तस्करों की धर पकड़ करती है लेकिन इस बार ट्रेन व अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आने वाले तस्करों को पकड़ा जा रहा है. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि दो आरोपी ट्रेन के माध्यम से बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स लेकर इंदौर आने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने रोशन और राजू नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 105 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए है.
अब ड्रग्स खरीदने वाले पुलिस के निशाने पर
डीसीपी क्राइम ब्रांच राजीव त्रिपाठी के मुताबिक, '' पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं और यह संभावना जताई जा रही है कि दोनों आरोपी संभवत: गुजरात या राजस्थान से इस ड्रग्स को लेकर आए थे और इंदौर में सप्लाई करने वाले थे.'' फिलहाल पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रही है. यह भी जानकारी सामने आई है कि आरोपी ड्रग्स लाकर छोटे-छोटो पैकेट्स बनाकर इंदौर में सप्लाय कर देते थे, ऐसे में पुलिस ड्रग्स खरीदने वालों की भी जानकारी खंगाल रही है.