उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रूपवती हत्याकांड; 40 हजार रुपये सुपारी देकर कराई हत्या, बहन की मौत का बदला लेने के लिए रची साजिश! - RUPWATI MURDER CASE

Rupwati murder case : पुलिस ने एक युवक व उसके साथी को किया गिरफ्तार. एक आरोपी अब भी फरार.

रूपवती हत्याकांड में पुलिस का खुलासा
रूपवती हत्याकांड में पुलिस का खुलासा (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 9:06 PM IST

बरेली : जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में बीती 16 नवंबर को हुई महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बहन की मौत का बदला लेने के लिए भाई ने 40 हजार रुपये की सुपारी देकर महिला की हत्या करा दी थी और खुद थोड़ी दूर पर खड़े होकर देखता रहा. पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा फरार है.


क्षेत्राधिकारी तृतीय देवेंद्र कुमार ने बताया कि रूपवती की हत्या के मामले में सीसीटीवी और अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के बाद गली में रहने वाले उसके पड़ोसी सार्थक और उसके साथी सागर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि अप्रैल में आरोपी सार्थक की बहन घर का कमरे में शव मिला था, जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था.

उन्होंने बताया कि पूछताछ में सार्थक ने बताया कि उसको शक था कि उसकी बहन की हत्या रूपवती ने की है, लेकिन कोई ठोस सबूत न होने के चलते पुलिस से शिकायत नहीं की. उन्होंने बताया कि सार्थक के शक को एक तांत्रिक ने और गहरा कर दिया, जब उसने बताया कि उसकी बहन की मौत में कोई महिला शामिल है. उसके बाद सार्थक ने अपनी बहन की मौत का बदला लेने की योजना बनानी शुरू कर दी.

20-20 हजार रुपये में कराई हत्या :पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए उसके पड़ोसी सार्थक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने सागर और निखिल के साथ मिलकर रूपवती की हत्या की योजना बनाई. महिला की हत्या करने के बदले दोनों को 20-20 हजार रुपये देने की बात हुई. उसने बताया कि सागर और निखिल ने मात्र 20-20 हजार रुपये में महिला की हत्या की सुपारी ले ली. महिला 16 नवंबर की देर रात शादी हॉल के सामने नॉनवेज के ठेले पर खड़ी थी और उसी ठेले से कुछ दूर पर वह भी बाइक लेकर खड़ा था.

इस दौरान सागर और निखिल एक बाइक पर दोनों हेलमेट लगाकर पहुंचे. जिसके बाद निखिल ने रूपवती की गोली मार कर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए. फिलहाल बारादरी थाने की पुलिस ने रूपवती की हत्या के आरोप में उसके पड़ोसी सार्थक और सागर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका तीसरा साथी निखिल अभी भी फरार है. जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें : बारात घर के सामने महिला की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए थे हमलावर

यह भी पढ़ें : बरेली में 9वीं की छात्रा के अपहरण की कोशिश, किशोर ने अपने दो साथियों संग मिलकर कार में खींचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details