उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि के छात्र की सड़क हादसे में मौत मामला, फरार ट्रक चालक गिरफ्तार - SRINAGAR STUDENT DEATH CASE

एचएनबी गढ़वाल विवि के छात्र को टक्कर मारकर हुआ था फरार, आरोपी ट्रक ड्राइवर ऋषिकेश से गिरफ्तार, हादसे में छात्र की हो गई थी मौत

TRUCK DRIVER ARREST
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोर्स- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2025, 3:19 PM IST

श्रीनगर: आखिरकार गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र की मौत मामले में फरार ट्रक चालक गिरफ्तार हो गया है. आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी ट्रक चालक बुलेट को टक्कर मारकर फरार हो गया था. इस हादसे में बुलेट सवार छात्र की मौत हो गई थी.

क्या था मामला?पूरी घटना 13 जनवरी 2025 की रात की है, जब श्रीनगर कोतवाली पुलिस को एक सड़क हादसे की सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि श्रीकोट से आगे डैम साइट स्वीत में एक बुलेट में आग लगी हुई है. जबकि, बुलेट सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही परिजनों की शिकायत पर मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

वहीं, हादसे की गंभीरता को देखते हुए पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने इस हादसे की जांच के निर्देश दिए. यह घटना रात में हुई थी. ऐसे में कोई प्रत्यक्षदर्शी भी नहीं मिले. जिससे ये स्पष्ट नहीं हो सका कि हादसा खुद से हुआ या किसी वाहन ने टक्कर मारी? ऐसे में श्रीनगर पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए आधुनिक तकनीक (सीसीटीवी कैमरे) और मैनुअल पुलिसिंग (मुखबिर तंत्र और पूछताछ) का सहारा लिया.

जांच में सामने आया कि एक संदिग्ध ट्रक रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रहा था. हालांकि, वाहन का नंबर स्पष्ट नहीं हो पाया था. इसके बाद पुलिस की टीम ने श्रीनगर से ऋषिकेश तक सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही होटल-ढाबों में पूछताछ की. जांच के दौरान पता चला कि ट्रक चालक ने अपने वाहन की मरम्मत करवाई थी. इसके आधार पर संदिग्ध वाहन की पहचान की गई.

ऋषिकेश से आरोपी गिरफ्तार:वहीं, पुलिस ने तमाम प्रयासों के बाद आरोपी ट्रक चालक को ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि, ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है. आरोपी ट्रक चालक का नाम कुंवर सिंह पुत्र घूरा सिंह (उम्र 52 वर्ष) है. जो रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि के पठालीधार डांगी का रहने वाला है. बता दें कि इस हादसे में बुलेट सवार एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के एमपीएड छात्र अंकित की मौत हो गई थी. अंकित मूल रूप में काशीपुर का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details