झालावाड़: कोतवाली पुलिस ने संजय कॉलोनी निवासी दंपती से फिरौती व मुकदमा वापस लेने के लिए मारपीट करने वाले तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जानलेवा हमले में फरार चल रहे बदमाशों पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था. फिलहाल पुलिस अपराध में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है. मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि गत दिनों संजय कॉलोनी निवासी दंपती के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की थी.
उन्होंने बताया कि घटना में घायल महिला ने इलाज के दौरान पर्चा बयान देकर बताया कि वह अपने पति के साथ घास भेरू मंदिर के समीप जा रही थी. इसी दौरान कबीर संजरी, नमन सेन तथा कुछ अन्य बदमाश आए और उन पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाश अपने साथ चाकू, लोहे के पाइप तथा पिस्तौल जैसे हथियार लेकर आए थे. हमले के बाद बदमाश महिला को अधमरा कर मौके से फरार हो गए थे.