राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फिरौती व मारपीट के तीन इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - 3 MISCREANTS ARRESTED IN JHALAWAR

झालावाड़ की संजय कॉलोनी में दंपती से फिरौती मांगने व मारपीट करने वाले बदमाशों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर ​लिया है.

3 Miscreants arrested in Jhalawar
3 इनामी बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2025, 9:20 PM IST

झालावाड़: कोतवाली पुलिस ने संजय कॉलोनी निवासी दंपती से फिरौती व मुकदमा वापस लेने के लिए मारपीट करने वाले तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जानलेवा हमले में फरार चल रहे बदमाशों पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था. फिलहाल पुलिस अपराध में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है. मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि गत दिनों संजय कॉलोनी निवासी दंपती के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की थी.

उन्होंने बताया कि घटना में घायल महिला ने इलाज के दौरान पर्चा बयान देकर बताया कि वह अपने पति के साथ घास भेरू मंदिर के समीप जा रही थी. इसी दौरान कबीर संजरी, नमन सेन तथा कुछ अन्य बदमाश आए और उन पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाश अपने साथ चाकू, लोहे के पाइप तथा पिस्तौल जैसे हथियार लेकर आए थे. हमले के बाद बदमाश महिला को अधमरा कर मौके से फरार हो गए थे.

पढ़ें:बहरोड में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर ज्वेलर से लूटे लाखों के गहने, वारदात के बाद हुए फरार - JEWELRY LOOTED FROM A JEWELER

बाद में महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर महिला का उपचार जारी है. झालावाड़ एसपी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया. वहीं एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा व डीएसपी हर्षराज सिंह खरेडा को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया. जिसके बाद इनामी बदमाशों कबीर संजरी, तोहिद और शादाब को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य फरार आरोपी नमन सेन की पुलिस ने तलाश तेज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details