हजारीबाग: जिले के दो बहुचर्चित मंजीत यादव और उदय साव हत्याकांड का पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हजारीबाग पुलिस का यह भी कहना है कि अभी भी कुछ आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जमीन वर्चस्व की लड़ाई में दोनों की हत्या हुई थी.
हजारीबाग पुलिस ने जिले के बहुचर्चित मंजीत यादव और उदय साव हत्याकांड की गुत्थी लगभग सुलझा ली है. एसडीपीओ अमित कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि मंजीत यादव हत्याकांड में निरंजन यादव को गिरफ्तार किया गया है. जो हजारीबाग के मंडई खुर्द लोहसिंघना थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इस मामले में दो अन्य आरोपी हेमंत और राजकुमार फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट ली गई है. मंजीत यादव को आखिर किस शूटर ने गोली मारी है, इसकी भी तलाश अभी की जा रही है. इसे लेकर एसआईटी का गठन भी किया गया है. निरंजन की गिरफ्तारी चरही से की गई है. मंजीत हत्याकांड में राहुल पासवान एवं निरंजन यादव के ऊपर रेकी करने की बात प्रकाश में आई है.
मंजीत की हत्या 29 नवंबर को अज्ञात अपराधियों ने उसके घर के सामने खिरगांव सिरका में गोली मारकर कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद विरोध प्रदर्शन का दौर भी जारी था. उनके परिजन धरना देकर प्रशासन पर सवालिया निशान भी खड़ा कर रहे थे. मंजीत यादव की पत्नी सुनीता देवी के लिखित आवेदन में राजकुमार गुप्ता, गंगा साव, विवेक कुमार सोनी, आनंद वर्मा, रामा सोनी और हेमंत महतो के ऊपर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया गया था. मंजीत यादव पूर्व रामनवमी समिति अध्यक्ष रह चुके थे और उसकी पत्नी सुनीता देवी वार्ड पार्षद हैं.
हजारीबाग पुलिस ने उदय साव हत्याकांड में संतोष कुमार मेहता और राहुल पासवान को गिरफ्तार किया है. संतोष कुमार हजारीबाग का ही रहने वाला है. वहीं राहुल पासवान चतरा जिला निवासी है. इस मामले में हजारीबाग पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था. कांड उद्भेदन के दौरान मंजीत यादव हत्याकांड में शामिल रेकी करने वाले राहुल पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं राहुल पासवान पर भी उदय साव हत्याकांड में रेकी करने का आरोप लगा है.
इन दोनों से पूछताछ के दौरान साजिशकर्ता संतोष कुमार मेहता को गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर 68 पीस साइन किया हुआ चेक बरामद किया गया है. जिसमें कुल एक करोड़ 31 लाख रुपए का ब्लैंक चेक हस्ताक्षर किया हुआ है. चेक में हस्ताक्षर अलग-अलग लोगों का है. राहुल पासवान की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. इस हत्याकांड में संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है, वह मृतक उदय साव का पार्टनर है.