झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

11 साल बाद पिता की हत्या का लिया बदला, जाने क्या है पूरा मामला - ACCUSED ARRESTED IN JAMSHEDPUR

जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में पिता की हत्या में शामिल आरोपी की हत्या करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ACCUSED ARRESTED IN JAMSHEDPUR
हथियार समेत पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 29, 2025, 7:42 PM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने मानगो में पूर्व कांग्रेस नेता के भाई की हत्या का खुलासा किया है. मामले को लेकर जमशेदपुर एसएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल सात आरोपियों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और जिंदा कारतूस के अलावा एक स्कूटी बरामद किया है.

बता दें कि 19 जनवरी 2025 की देर शाम मानगो गुरुद्वारा रोड में रहने वाले संतोष सिंह नामक ट्रांसपोटर को अपराधियों ने घर में घुस कर गोली मारी थी. घटना स्थल पर ही संतोष सिंह की मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के बड़े भाई पूर्व कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने कई लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया था. मामले का खुलासा करते हुए जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गठित टीम को अनुसंधान के दौरान पता चला की हत्याकांड का मास्टर माइंड रोहित दीक्षित है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था.

गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते हुए एसएसपी (ईटीवी भारत)

एसएसपी ने बताया कि 19 जनवरी 2014 में आरोपी के पिता की हत्या हुई थी. जिसमें मृतक संतोष का नाम भी शामिल था. पिता की हत्या का बदला लेने की नीयत से रोहित ने 11 साल बाद इस घटना को अंजाम दिया है. एसएसपी ने बताया कि मामले में मास्टरमाइंड रोहित दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह मानगो के गुरुद्वारा रोड का रहने वाला है. ‌इसके अलावा ओलीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर लाइन के रहने वाले शुभम कुमार, सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के विमल गोप, मानगो के विवेक कुमार तिवारी और अंकित शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, एक 315 बोर का कारतूस और हत्या में प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया है. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में अब तक सात लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं और कुछ और लोग भी इस मामले में लिप्त हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-गार्ड रतन गोराई हत्याकांड का खुलासा: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश

जमशेदपुर में पूर्व कांग्रेस नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने दौड़ाते हुए सीने में तीन गोलियां मारी

भाभी ने कॉन्ट्रैक्ट किलर से कराई देवर की हत्या, प्रेम प्रसंग और जमीन विवाद बना कारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details