राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में अपने ही भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया - MURDER OF A COUSIN CASE

रास्ते के विवाद को लेकर 3 दिन पहले एक भाई ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी थी.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 7:54 PM IST

सिरोही : जिले के पिंडवाड़ा स्थित आदिवासी गांव सारणफली अजारी में घर जाने के लिए रास्ते के विवाद में तीन दिन पहले भाई ने अपने चचेरे भाई पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने विभिन्न ठिकानों पर दबिश देते हुए हत्यारे भाई को दस्तयाब कर लिया है.

एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया है कि पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के सारणफली अजारी के रहने वाले तलसाराम गरासिया ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके परिवार के भाई वीरमाराम गरासिया के घर पर आने-जाने के लिए हमारा पुश्तैनी रास्ता है, मगर दो-तीन दिन से वीरमाराम परिवार के अन्य भाई प्रभुराम गरासिया के खेत में से अपने घर पर आने-जाने के लिए रास्ते की मांग कर रहा था, जिस पर प्रभुराम ने उसे पुराना रास्ता होने के कारण अपने खेत से रास्ता देने से साफ मना कर दिया था. इसके बाद 4 दिसंबर 2024 को प्रभुराम अपने खेत पर सिंचाई के लिए गया था, तभी वीरमाराम व उसके पुत्र विक्रम गरासिया ने कुल्हाड़ियों से प्रभुराम के सिर पर वार किए, जिससे प्रभुराम के सिर में गंभीर चोटें आने से उसकी मृत्यु हो गई.

इसे भी पढ़ें-रास्ते का विवाद : भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस तरह कार्यवाही को दिया अंजाम :पिंडवाड़ा पुलिस ने हत्या की वारदात की घटना को गंभीरता से लेते हुए वारदात कर फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस ने मुखबिर के जरिए मुल्जिम वीरमाराम गरासिया को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details