दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: पुलिस कमिश्नर के आश्वासन पर देर शाम किसान धरना खत्म करने पर राजी - farmers protest in delhi

Farmers ended their strike: नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आश्वासन पर ग्रेटर नोएडा व नोएडा के किसानों ने देर शाम धरना खत्म कर दिया.

Police arrested farmers
Police arrested farmers

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 8, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 10:37 PM IST

किसानों को किया गया गिरफ्तार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा व नोएडा के किसान नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आश्वासन पर देर शाम धरना खत्म करने पर राजी हो गए. गुरुवार को सुबह से किसानों के धरना प्रदर्शन और दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश के चलते दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भीषण जाम की स्थिति बनी रही. रात तक जाम से राहत नहीं मिली. बता दें कि ग्रेटर नोएडा के किसान लंबे समय से नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा देने, प्राधिकरणों से 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा देने, 10 फीसद आबादी के भूखंड़ देने, पुरानी आबादी को छोड़ने, आबादी की शिफ्टिंग कराने, समेत अन्य मांग कर रहे हैं.

दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर दर्जनों गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का यह आंदोलन दिन-रात जारी है. इसके बाद किसानों ने गत बुधवार को महापंचायत की थी और दिल्ली में कूच करने का निर्णय लिया था. इसी कड़ी में गुरुवार को किसान दिल्ली कूच के लिए तैयार थे, लेकिन पुलिस जगह-जगह बैरिकेडिंग कर कर किसानों को दिल्ली जाने से रोक दी.

किसानों के दिल्ली कूच करने की सूचना के बाद पुलिस ने विभिन्न जगहों पर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी थी. वहीं दिल्ली कूच के लिए जाने वाले कुछ किसानों को पुलिस ने जगह-जगह गिरफ्तार भी किया. ग्रेटर नोएडा में दादरी क्षेत्र के आसपास के किसानों को पुलिस गिरफ्तार कर बादलपुर स्थित अंबेडकर पार्क ले गई थी. इसके अलावा पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की थी. वहीं किसानों का नेतृत्व कर रहे सुखबीर खलीफा ने कहा था जब तक हमारे अरेस्ट किए गए लोगों को नहीं छोड़ा जाएगा, तब तक हम पुलिस से वार्ता नहीं करेंगे.

दरअसल ग्रेटर नोएडा के किसानों का कहना है कि उनकी जमीन का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अधिग्रहण किया, लेकिन उसके एवज में मिलने वाली सुविधाए सभी उन्हें नहीं दी गई. वे लंबे समय से उन सुविधाओं की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं. इसी के चलते किसान प्राधिकरण कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-किसानों का दिल्ली कूच आज, कई जगह ट्रैफिक जाम, बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा

इस दौरान, किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि तय कार्यक्रम के दौरान आज किसान भारी संख्या में इकट्ठे होकर दिल्ली कूच के लिए तैयार हैं, लेकिन पुलिस जगह-जगह किसानों को रोक रही है. इसके लिए ग्रेटर नोएडा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके चलते दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले बॉर्डर पर भीषण जाम भी लग गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के गोकुलपुरी में बड़ा हादसा, मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गिरा, कई घायल

Last Updated : Feb 8, 2024, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details