उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

7 लाख रुपये लूटने के मकसद से गार्ड को उतारा था मौत के घाट, 20 दिन बाद एक गिरफ्तार - Omji Tiwari murder case - OMJI TIWARI MURDER CASE

कानपुर में 6 मई हुई एक हत्या मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में जल्द ही अन्य दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 10:34 PM IST

कानपुर: जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र में गार्ड ओमजी तिवारी की 6 मई की रात को ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने 20 दिनों बाद सोमवार को इस मामले में आरोपी कानपुर देहात निवासी रोहित को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस हत्या में कानपुर देहात निवासी रामसेवक व शोभनपुर निवासी छुन्नू यादव ने पूरी साजिश रची थी.

विजयेन्द्र द्विवेदी, एडीसीपी पश्चिम (VIDEO Credit; Etv Bharat)

वहीं, छुन्नू यादव ने रामसेवक को बताया था कि ओमजी तिवारी के पास सात लाख रुपये रखे हैं. ऐसे में जब आरोपी रोहित गौतम, रामसेवक के साथ फार्म हाउस पहुंचा, तो पहले उसने ओमजी तिवारी की हत्या कर दी. उसके बाद जब फार्म हाउस में बनी अलमारी को देखा, तो उसके अंदर कुछ भी नहीं मिला था. इसके बाद रामसेवक, छुन्नू यादव व रोहित मौके से फरार हो गए थे. एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी रोहित गौतम को जेल भेज दिया गया है.

सर्विलांस के सहारे आरोपियों तक पहुंची पुलिस

दरअसल, जब रोहित और रामसेवक सचेंडी स्थित फार्म हाउस से भाग रहे थे, तो उन्होंने ओमजी तिवारी का मोबाइल निकाल लिया था, फिर दोनों मोबाइल लेकर रनियां से अपने गांव रसूलाबाद कानपुर देहात पहुंचे. इसके बाद रोहित ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था. मगर, कुछ दिनों बाद वह मोबाइल रामसेवक ने ले लिया और उस फोन में अपने व पत्नी के नाम से जारी सिम को लगा दिया, फिर फोन चालू हुआ, तो सर्विलांस टीम भी सक्रिय हो गई.

26 मई को वह मोबाइल लेकर रोहित चकरपुर सब्जी मंडी उसे बेचने आया था. ऐसे में मुखबिर की सूचना पर सचेंडी थाना पुलिस टीम ने आरोपी रोहित को साक्ष्यों के साथ गिरफ्तार कर लिया. एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी ने कहा, जल्द ही अन्य दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:कानपुर पुलिस का टॉप 10 अपराधियों के ठिकानों पर धावा, एक बाद एक रेड से बदमाशों के छूटे पसीने - police raids in gangsters house

यह भी पढ़ें:कानपुर में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सॉल्व किया नंदन मर्डर केस, चचेरे भाई समेत 4 गिरफ्तार



ABOUT THE AUTHOR

...view details